15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची में दो बाइक की टक्कर, पीछे से आ रहे कंटेनर ने सड़क पर गिरे युवकों को 25 फीट तक घसीटा

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दो बाइक पर सवार पांच युवक तुपुदाना से नामकुम की ओर जा रहे थे. एक बाइक पर तुलसी, रोहित और राहुल सावार थे. दोनों बाइक साथ-साथ चल रही थी.

खरसीदाग ओपी क्षेत्र में भुसूर चौक के समीप दो बाइक आपस में टकरा कर सड़क पर गिर गयी. तभी पीछे से आ रहे कंटेनर ने एक बाइक पर सवार तीन युवकों को अपनी चपेट में ले लिया. इनमें से दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि, तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.

मृतकों की पहचान तुलसी लोहरा (16) और रोहित लोहरा (18) के रूप में हुई है. घायल का नाम राहुल लोहरा (16) है, जिसे गंभीर अवस्था में रिम्स में भर्ती कराया गया है. हादसा शुक्रवार दोपहर 3:15 बजे हुआ. हादसे का शिकार तीनों युवक एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के पोखरटोली के निवासी हैं.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दो बाइक पर सवार पांच युवक तुपुदाना से नामकुम की ओर जा रहे थे. एक बाइक पर तुलसी, रोहित और राहुल सावार थे. दोनों बाइक साथ-साथ चल रही थी. इनमें से किसी भी युवक ने हेलमेट नहीं पहना हुआ था. भुसूर मोड़ के समीप दोनों बाइक आपस में टकरा गयीं, जिससे एक बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गयी.

एक बाइक पर सवार दो लोग सड़क के किनारे जा गिरे, जबकि दूसरी बाइक पर सवार तुलसी, रोहित ओर राहुल सड़क की तरफ गिर गये. जब तक तीनों संभलते, पीछे से आ रहे रहे तेज रफ्तार कंटेनर (सीजी-07सीके-7055) ने तीनों को अपनी चपेट में ले लिया. तुलसी और रोहित कंटेनर में फंस गये और करीब 25 फीट तक घसीटते चले गये. इस वजह से दोनों का शव क्षत-विक्षत हो गया. घटना के बाद कंटेनर चालक वहां से फरार हो गया. हादसे की सूचना पा कर मौक पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. घायल राहुल को भी इलाज के लिए रिम्स भेजा. पुलिस ने वाहनों को जब्त कर लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें