मातम में बदली पिकनिक पार्टी, रांची में डीजे लदा पिकअप वैन के पलटने से 2 की मौत, आधा दर्जन लोग घायल
Accident in Ranchi: रांची के नामकुम में एक डीजे लदा पिकअप वैन ट्रक के धक्के से अनियंत्रित होकर पलट गयी. वैन में सवार सभी लोग एक पिकनिक पार्टी में शामिल होने जा रहे थे.
रांची, राजेश वर्मा (नामकुम) : रांची के नामकुम में एक पिकनिक पार्टी मातम में बदल गयी. दरअसल हुंडरू फॉल जा रहा एक डीजे लदा पिकअप वैन (जेएच 01 सीवाई 9934) ट्रक के धक्के से अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में पलट गयी. जिससे खेत में बकरी चरा रहे अधेड़ समेत दो की मौत हो गई. जबकि आधा दर्जन लोग घायल हो गए. वैन में सवार सभी लोग एक वनभोज कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे. मृतकों में 45 वर्षीय महिलौंग निवासी अरुण मिर्धा, 18 साल के युवक मनीष महतो शामिल है. जबकि घायलों में वैन चालक उदेन महतो, पिंटू, राहुल महतो, हेमंत महतो, विकास महतो, चमन महतो शामिल हैं. घटना टाटीसिलवे थाना क्षेत्र अंतर्गत महिलौंग फतरु टोली रिंगरोड की है.
ट्रक के टक्कर से पिकअप वैन अनियंत्रित होकर पलटा
जानकारी के अनुसार बालिका विद्यालय की स्कूली छात्राओं ने एक फुटबॉल टूर्नामेंट में खस्सी जीता था. इसी खुशी में हेसापीढी के ग्रामीणों के साथ सभी लोग रांची के हुंडरू फॉल पिकनिक मनाने जा रहे थे. पिकनिक में शामिल होने जा रहे लोगों ने डीजे का भी इंतजाम किया था. जिसे एक पिकअप वैन में ले जाया जा रहा था. उस पिकअप वैन में तकरीबन 10 लोग सवार थे. इस दौरान जैसे ही पिकअप वैन महिलौंग फतरु टोली के समीप पहुंची तो पीछे से आ रहे अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दिया. जिससे पिकअप वैन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक खेत में पलट गयी. जिससे खेत में बकरी चरा रहे 45 वर्षीय अधेड़ और एक 18 साल के युवक की मौत वैन के नीचे दबकर हो गयी.
झारखंड की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
घटनास्थल पर ही हो गयी थी एक की मौत
हादसे के बाद आसपास के ग्रामीण जुटे और सभी घायलों को वाहन से बाहर निकाला. 45 साल के अरुण की मौत घटनास्थल पर ही हो चुकी थी. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया. दुर्घटना में घायल मनीष नामक युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे रिम्स ले जाया गया. जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई. वैन में सवार पिंटू नामक युवक का हाथ टूट गया है. उसका इलाज एक स्थानीय अस्पताल में चल रहा है. अन्य लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया है. ट्रक चालक मौका पाकर फरार हो गया.
Also Read: Palamu News: फंदे से झूलता मिला गर्भवती महिला का शव, पिता ने लगाया ससुराल वालों पर हत्या का आरोप