बुंडू में बाइक ने ट्रक को मारी टक्कर, दो रोजगार सेवक की मौत

कल रात सड़क हादसे में दो राजगार सेवक की सड़क हादसे में मौत हो गयी. दोनों रांची से फुटबॉल खेलकर बुंडू अपने घर जा रहे थे. कोयले लदे ट्रक को बाइक से टक्कर मारने की वजह से ये घटना हुई

By Prabhat Khabar News Desk | March 24, 2022 9:57 AM

रांची : रांची-टाटा मार्ग पर दशम फॉल थाना क्षेत्र स्थित हाथीतोपा घागराबड़ा गांव के समीप बुधवार रात लगभग आठ बजे सड़क दुर्घटना में बुंडू के दो रोजगार सेवक की मौत हो गयी. दोनों छोटानागपुर एथलेटिक्स एसोसिएशन रांची की ओर से आयोजित इंटर ऑफिस फुटबॉल लीग में भाग लेकर लौट रहे थे. जानकारी के मुताबिक, दोनों बाइक (जेएच-01एच-8294) से बुंडू लौट रहे थे.

हाथीतोपा गांव के समीप खड़े कोयला लदे ट्रक में बाइक ने पीछे से टक्कर मार दी. इससे दोनों की घटनास्थल पर मौत हो गयी. दोनों ने हेलमेट नहीं पहना था. मृतकों में बुंडू थाना क्षेत्र के दलकीडीह गांव निवासी घनश्याम महतो (42) और तमाड़ के मानकीडीह गांव निवासी शंकर मुंडा (40) शामिल हैं.

दोनों का शव बुंडू अनुमंडल अस्पताल में रखा गया है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए गुरुवार की सुबह रांची भेजा जायेगा. घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम बुंडू अजय कुमार साव, डीएसपी अजय कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी संध्या मुंडू के अलावा अन्य पुलिस अधिकारी घटनास्थल पहुंचे. दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों में रोष देखा गया.

उनका कहना था कि बीते कई दिनों से उक्त कोयला लदा खराब ट्रक रोड पर खड़ा है. यदि स्थानीय प्रशासन या एनएचआइ विभाग द्वारा इसे हटवा दिया जाता, तो यह दुर्घटना नहीं घटती. ग्रामीण सड़क दुर्घटना में मरे लोगों के आश्रितों को नौकरी देने की मांग कर रहे थे.

Next Article

Exit mobile version