20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची में ट्रेलर ने बाइक सवार छात्रों को तीन किलोमीटर तक घसीटा, दो की मौत, ऐसे हुआ हादसा

हादसे की सूचना पाकर अनगड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और क्षत-विक्षत शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा. इधर, समाजसेवी सावन महतो ने घायल रूपेश को देर रात सीएचसी पहुंचाया

रांची-मुरी मार्ग स्थित गोंदलीपोखर के पास बुधवार रात करीब 11:30 बजे बाइक सवार तीन छात्र सड़क दुर्घटना का शिकार हो गये. इनमें से दो की मौत हो गयी. वहीं, एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतकों की पहचान मासू निवासी आकाश कुमार महतो (17, पिता-शंकर महतो) और कृष मुंडा (18, पिता-दिनेश मुंडा) के रूप में हुई है.

वहीं, घायल युवक रूपेश कुमार मुंडा (18, पिता-बिरसू मुंडा) कादीटोला का रहनेवाला है. हादसे की सूचना पाकर अनगड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और क्षत-विक्षत शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा. इधर, समाजसेवी सावन महतो ने घायल रूपेश को देर रात सीएचसी पहुंचाया, जहां से उसे रिम्स रेफर कर दिया गया.

जानकारी के अनुसार, आकाश, कृष और रूपेश साल्हन में आयोजित नागपुरी आर्केस्ट्रा देख कर बाइक (जेएच-01डीएन-7983) से घर लौट रहे थे. इसी दौरान गोंदलीपोखर पेट्रोल पंप के समीप एक ट्रेलर ने बाइक को चपेट में ले लिया. बाइक सहित तीनों युवक ट्रेलर में फंस गये और करीब तीन किमी तक ट्रेलर के साथ घसीटते चले गये.

रूपेश किसी तरह ट्रेलर से छूट गया, जबकि आकाश व कृष बाइक समेत ट्रेलर में फंसे रह गये. एक किमी दूर आकाश का शव ट्रेलर से छूटा, जबकि तीन किमी दूर कृष का शव हेसल चौक के समीप गिरा. इस दौरान शव क्षत-विक्षत हो चुके थे. जबकि, बाइक कई टुकड़ों में बंट गयी थी. हादसे के बाद चालक ट्रेलर समेत फरार हो गया.

जीपी हाइस्कूल के छात्र थे आकाश और रूपेश :

रूपेश हेसल पंचायत समिति सदस्य मंदरा मुंडा का नाती है. आकाश व रूपेश जीपी हाइस्कूल में मैट्रिक के छात्र थे. दोनों एक साथ मैट्रिक की परीक्षा के प्रैक्टिकल की तैयारी कर रहे थे. जबकि, कृष आठवीं का छात्र था. बताया जाता है कि परिजनों के देर रात सो जाने के बाद तीनों आर्केस्ट्रा देखने निकले थे. किसी ने भी हेलमेट नहीं पहना था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें