9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : विवि कर्मियों को पीएनबी देगा 30 लाख से सवा करोड़ का दुर्घटना बीमा

रांची विवि व पीएनबी के बीच एमओयू

रांची. रांची विवि के नियमित अौर अनुबंध में कार्यरत शिक्षकों व कर्मचारियों सहित पेंशनरों के लिए बड़ी योजना लागू की गयी है. यह योजना पंजाब नेशनल बैंक के साथ मिल कर तैयार की गयी है. इसे लेकर मंगलवार को रांची विवि व पीएनबी के बीच एमओयू हुआ. इस पर कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा व वित्त पदाधिकारी सह उप कुलसचिव डॉ प्रीतम कुमार तथा बैंक के मंडल प्रमुख अभय झा व मुख्य शाखा प्रबंधक प्रदीप कुमार ने हस्ताक्षर किये. इसके तहत बीमा के चार केटेगरी निर्धारित किये गये हैं. जिसमें 10 हजार से 25 हजार रुपये तक वेतन पाने वाले को दुर्घटना में मौत होने पर 20 लाख रुपये, पूरी तरह से विकलांग होने पर 30 लाख व आंशिक विकलांग होने पर 15 लाख रुपये मिलेंगे. इसी प्रकार 25 हजार से ऊपर व 75 हजार रुपये तक वेतन वाले को मृत्यु होने पर 50 लाख रुपये, पूर्ण विकलांग पर 50 लाख रुपये व आंशिक विकलांग होने पर 25 लाख रुपये, 75 हजार से ऊपर व डेढ़ लाख वेतन वाले की मृत्यु होने पर एक करोड़ रुपये, पूर्ण विकलांग होने पर एक करोड़ व आंशिक विकलांग होने पर 50 लाख रुपये तथा डेढ़ लाख रुपये से ऊपर वेतन पानेवाले की मृत्यु होने पर सवा करोड़ रुपये, पूर्ण विकलांग होने पर सवा करोड़ रुपये व आंशिक विकलांग होने पर 62 लाख 50 हजार रुपये मिलेंगे. इसके अलावा कर्मियों की हवाई जहाज से मौत होने पर 60 लाख से दो करोड़ 50 लाख रुपये मिलेंगे. खाताधारी की मृत्यु होने पर परिवार में पत्नी व दो बच्चे को पांच-पांच लाख रुपये मिलेंगे. बच्चों की शिक्षा पर खर्च का 25 प्रतिशत व अधिकतम पांच लाख रुपये मिलेंगे. इसके अलावा 18 से 25 वर्ष में बेटी की शादी होने पर अधिकतम 10 लाख रुपये की मदद होगी. इमरजेंसी में स्लैब के आधार पर अधिकतम 25 हजार रुपये सात दिन के लिए मिलेंगे. जबकि एंबुलेंस के लिए 10 हजार व एयर एंबुलेंस के लिए एक लाख रुपये मिलेंगे. कर्मी के मृत्यु होने पर अंतिम संस्कार के लिए 10 हजार रुपये मिलेंगे. बैंक लॉकर, होम लोन व वाहन लोन में छूट, बैंकिंग सर्विस नि:शुल्क दिये जायेंगे. इस अवसर पर एफए, रजिस्ट्रार सहित सभी अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel