खदान का हाई वाॅल बूम धंसने से हो सकता है हादसा

एनके एरिया की सबसे पुरानी कोयला खदान डकरा में खान सुरक्षा अधिनियम के विरुद्ध कामगारों से काम कराया जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 28, 2024 9:39 PM

प्रतिनिधि, डकरा एनके एरिया की सबसे पुरानी कोयला खदान डकरा में खान सुरक्षा अधिनियम के विरुद्ध कामगारों से काम कराया जा रहा है. खदान में मनमानी तरीके से काम कराने में डीजीएमएस अधिकारियों की भूमिका भी संदिग्ध है. एनके एरिया संयुक्त मोर्चा के नेताओं ने खदान का निरीक्षण कर उसका वीडियो और फोटो बनाकर संबंधित अधिकारियों को भेजने की तैयारी की है. डकरा के कामगारों ने बताया कि जहां अभी काम हो रहा है, वहां हाई वाॅल कभी भी गिर सकता है. नियमानुसार हाई वाॅल की ऊंचाई मशीन के बूम से अधिक नहीं होनी चाहिए. लेकिन यहां बूम से लगभग 100 फीट ऊंची हो गयी है हाई वाल. बताया गया कि चार दिन पहले डीजीएमएस अधिकारी अफताब आलम स्वयं खदान का निरीक्षण कर चुके हैं. आज होगी त्रिपक्षीय बैठक : डकरा वीआइपी क्लब में एनके एरिया की त्रिपक्षीय खान सुरक्षा समिति की बैठक बुधवार को निर्धारित है. बैठक में सीसीएल प्रबंधन, डीजीएमएस अधिकारी और श्रमिक संगठन के लोग एकसाथ बैठकर खदान की सुरक्षा मामलों पर चर्चा करेंगे. बैठक में डकरा खदान का मामला को श्रमिक संगठन के नेताओं ने उठाने की तैयारी की है. इसके लिए खदान का फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी करायी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version