city news : कांटाटोली फ्लाइओवर पर हादसा, तीन घायल
तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने कार में मारी टक्कर
रांची. कांटाटोली फ्लाइओवर पर सोमवार की रात करीब 11.20 बजे भीषण दुर्घटना हुई. दुर्घटना वन वे किये जाने के कारण हुई. कोकर की ओर से जा रहे स्कॉर्पियो (जेएच 01 एफपी-0009) ने बहू बाजार की ओर से आ रही डिजायर कार (जेएच 01 इआर-7411) में जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में कार में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. उन्हें लोअर बाजार पुलिस ने सदर अस्पताल भेजा. इस संबंध में अशोक नगर निवासी संजीत सिंह ने बताया कि वह कोकर की ओर से अपने घर जा रहे थे. उन्हें जोरदार आवाज सुनायी पड़ी, तो अपनी गाड़ी रोक दी. देखा कि स्कॉर्पियो ने कार में जोरदार टक्कर मारी है. टक्कर से कार डिवाइडर पर चढ़ गयी. थोड़ी देर के बाद वहां चीख-पुकार मच गयी. कार सवार मदद के लिए चिल्ला रहे थे. जबकि धक्का मारने के बाद स्कॉर्पियो का चालक वाहन छोड़कर भाग गया. संजीत ने इसकी सूचना लोअर बाजार की पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची. कार सवार तीनों घायलों को तुरंत अस्पताल भेजा. कार में काफी खून गिरा हुआ था. टक्कर से कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी थी. पुलिस क्रेन बुला कर दाेनों क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाने के प्रयास में जुटी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है