Ranchi News : शहरों से अधिक ग्रामीण इलाकों में हो रहे हादसे
Ranchi News : ग्रामीण इलाकों में शहरी क्षेत्रों से अधिक हादसे हो रहे हैं. साथ ही जान गंवाने वालों की संख्या भी अधिक है.
रांची. ग्रामीण इलाकों में शहरी क्षेत्रों से अधिक हादसे हो रहे हैं. साथ ही जान गंवाने वालों की संख्या भी अधिक है. रोड सेफ्टी डिपार्टमेंट के आंकड़ों के अनुसार, रांची में ग्रामीण इलाकों में अधिक हादसे हो रहे हैं. तीन माह (सितंबर, अक्तूबर एवं नवंबर 24) के आंकड़े यही बता रहे हैं.
नियमों की अनदेखी जानलेवा बन रही
सड़क सुरक्षा के विशेषज्ञों का कहना है कि सड़क सुरक्षा के नियमों की अनदेखी जानलेवा बन रही है. सड़कों पर जो कुछ अनुशासन या इंफोर्समेंट दिखाई देता है, वह ज्यादातर शहरी इलाकों में है. जबकि, ग्रामीण क्षेत्रों में इसकी कमी दिखती है.
तीन माह में हुए 148 हादसे
शहरी क्षेत्रों के 13 थानों के अंतर्गत इस अवधि में कुल 52 दुर्घटनाएं हुई हैं. इनमें 30 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि, ग्रामीण क्षेत्रों के 19 थानों के अंतर्गत कुल 96 दुर्घटना हुई है. इनमें 82 लोगों की मौत हुई है. शहरी क्षेत्रों में सबसे अधिक डोरंडा, जगन्नाथपुर और सदर थाना क्षेत्र में हादसे हुए हैं. जबकि, ग्रामीण क्षेत्रों में ओरमांझी, नामकुम और मांडर थाना क्षेत्र में अधिक हादसे हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है