Loading election data...

रांची में दिनदहाड़े गोली मारकर अकाउंटेंट की हत्या, इलाके में दहशत का माहौल

राजधानी रांची में दिनदहाड़े गोलियों की तड़तड़ाहट से सुखदेवनगर का इलाका थर्रा उठा. ताबड़तोड़ गोलीबारी में रांची के चर्चित बिल्डर रहे कमल भूषण के अकाउंटेंट संजय कुमार की हत्या कर दी गयी. पिछले साल कमल भूषण की भी कुछ लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.

By Aditya kumar | July 5, 2023 8:44 PM

Shootout In Ranchi : राजधानी रांची में दिनदहाड़े गोलियों की तड़तड़ाहट से सुखदेवनगर का इलाका थर्रा उठा. ताबड़तोड़ गोलीबारी में एक समय में रांची के चर्चित बिल्डर कमल भूषण के अकाउंटेंट संजय कुमार की हत्या कर दी गयी. बताया जा रहा है कि बाइक सवार दो अपराधियों ने काफी दूर तक संजय का पीछा किया और मौका पाते ही लगातार पांच गोलियां मारकर वहां से फरार हो गए. पूरी घटना सुखदेवनगर थाना क्षेत्र स्थित गैलेक्सिया मॉल के सामने स्थित काली मंदिर के पीछे के इलाके में घटी है.

घटनास्थल से पांच खोखे बरामद

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. सिटी एसपी शुभांशु जैन भी मौके पर मौजूद थे. उन्होंने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि घटनास्थल से पांच खोखे बरामद किए जा चुके है. साथ ही उन्होंने बताया कि वह कहीं काम करते थे वहीं से वह वापस लौट रहे थे. तभी अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. घटनास्थल पर कोतवाली डीएसपी, सुखदेवनगर थाना प्रभारी समेत कई पुलिस बल वहां मौजूद थे.

कौन है संजय कुमार ?

बता दें कि संजय कुमार रांची के चर्चित बिल्डर कमल भूषण के अकाउंटेट थे. बता दें कि कमल भूषण कली बीते साल 2022 में मई महीने में आपसी रंजिश की वजह से कुछ अपराधियों ने इसी क्षेत्र में गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस घटना के बाद मामले में संलिप्त चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जिसमें डब्लू कुजूर, बाबलू कुजूर समेत 2 शूटर भी शामिल थे. वहीं, छोटू कुजूर नामक आरोपी फरार चल रहा है.

इलाके में दहशत का माहौल

ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि इस घटना के तार भी शायद उस हत्याकांड से जुड़े हुए हो. हालांकि, पुलिस मामले की जांच में जुट चुकी है. बता दें कि गोलीबारी के बाद घायल संजय कुमार को अस्पताल भेज दिया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया और लोगों ने कहा कि गोलियों की तड़तड़ाहट से वह कुछ देर के लिए सदमे में चले गए थे.

Next Article

Exit mobile version