स्थानीय लोगों को प्राथमिकता नहीं देने का आरोप
आरसीएमएस ने दी मधुकाॅन का काम बंद कराने की चेतावनी
प्रतिनिधि, खलारी : राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ कांग्रेस (इंटक) ने बात नहीं मानने के मामले में 13 दिसंबर से एनके एरिया के केडीएच में चल रहे मधुकाॅन प्रोजेक्टस लिमिटेड का काम को बंद करने की चेतावनी दी है. इस संबंध में आरसीएमएस के एनके एरिया सचिव अब्दुल्ला अंसारी ने परियोजना पदाधिकारी केडीएच को ज्ञापन सौंपा है. जिसमें कहा गया है कि झारखंड सरकार मजदूरों के हक अधिकार के लिए कटिबद्ध है. परंतु मधुकाॅन कंपनी राज्य सरकार के श्रम कानूनों को नजरअंदाज कर मजदूरों का शोषण कर रही है. झारखंड सरकार के आदेश के अनुसार कंपनी में 75 प्रतिशत स्थानीय लोगों को काम पर रखना है. महीने में चार दिन साप्ताहिक अवकाश आवश्यक रूप से देना है. 26 दिन के काम के एवज में पूरे महीने का वेतन देना अनिवार्य है. परंतु मधुकाॅन कंपनी इन सभी नियमों की अनदेखी कर रही है. बताया गया कि समय-समय पर मधुकाॅन कंपनी को अपने रवैये में सुधार के लिए पत्राचार किया गया है. परंतु कंपनी की ओर से सुधार की दिशा में कोई पहल नहीं की गयी है. यूनियन की ओर से मधुकॉन कंपनी को चेतावनी दी गयी कि 10 दिनों के अंदर ठोस व कारगर कदम नहीं उठाती है तो 13 दिसंबर से काम बंद कर दिया जायेगा. जिसकी सारी जवाबदेही मधुकाॅन कंपनी की होगी. संबंधित जानकारी पीओ को भी दी गयी है. ज्ञापन की प्रतिलिपि थाना प्रभारी को भी दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है