रांची. न्यायिक दंडाधिकारी कमलेश बेहरा की अदालत ने 44 वर्ष पुराने मामले में आरोपी द्वारा जुर्म स्वीकार करने के बाद मामले को निष्पादित कर दिया. अदालत ने सजा के तौर पर आर्थिक दंड लगाया. अदालत व पुलिस प्रशासन के अथक प्रयास से 43 साल से फरार आरोपी मंसूर आलम को पकड़ा गया. उसने शनिवार को अदालत में उपस्थित होकर अपना जुर्म कबूल किया. आरोपी मंसूर आलम के खिलाफ वर्ष 1980 में मटका खेलने के आरोप में थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. मामले में अदालत ने दाखिल चार्जशीट पर 17 सितंबर 1980 को संज्ञान लिया था. संज्ञान लेते हुए आरोपी मंसूर आलम के खिलाफ समन जारी किया गया था. जारी समन पर आरोपी की ओर से अदालत में उपस्थिति दर्ज करायी गयी थी. आरोपी पुलिस पेपर रिसीव करने के स्टेज से भाग गया था.
44 वर्ष पुराने मटका खेलने के मामले में आरोपी ने स्वीकारा जुर्म
न्यायिक दंडाधिकारी कमलेश बेहरा की अदालत ने 44 वर्ष पुराने मामले में आरोपी द्वारा जुर्म स्वीकार करने के बाद मामले को निष्पादित कर दिया
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement