छेड़खानी का आरोपी परिचित के घर छिपा था, पुलिस ने किया गिरफ्तार

फिरोज अली को शनिवार की रात पुलिस ने चर्च रोड स्थित उसके एक परिचित के घर से गिरफ्तार कर लिया

By Prabhat Khabar News Desk | December 15, 2024 10:33 PM

भागने के दौरान आरोपी फिरोज अली छत से कूदा, पैर में लगी चोट, घायल

वरीय संवाददाता, रांची

कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित एक स्कूल की छात्राओं से छेड़खानी के आरोपी फिरोज अली को शनिवार की रात पुलिस ने चर्च रोड स्थित उसके एक परिचित के घर से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की गिरफ्तारी की पुष्टि रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने की है. आरोपी की सूचना देनेवालों के लिए रांची पुलिस ने 10 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था.

जानकारी के अनुसार, छेड़खानी की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी रांची से बाहर भागने की फिराक में था. पुलिस की मुस्तैदी देख वह बाहर नहीं भाग सका. इसी बीच शनिवार की देर रात पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी लोअर बाजार थाना क्षेत्र स्थित एक घर में छिपा है. इसके बाद पुलिस की टीम ने उस घर में छापामारी की. आरोपी पुलिस से बचने के लिए छत से कूद गया जिससे उसके पैर में चोट लगी. इसी बीच मौका देख वह अपने किसी दूसरे परिचित के घर में जाकर छिप गया था. इस बात की जानकारी मिलने के बाद आरोपी की तलाश में पुलिस ने रविवार को दिन भर कई घरों की तलाशी ली. लेकिन आरोपी पकड़ में नहीं आया. रात में एसएसपी को आम लोगों से सूचना मिली कि आरोपी चर्च रोड स्थित एक घर में छिपा है. इसके बाद एसएसपी ने कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय के नेतृत्व में लोअर बाजार थाना प्रभारी दयानंद कुमार और कोतवाली थाना प्रभारी रंजीत कुमार सिन्हा को छापेमारी के लिए भेजा. इसके बाद पुलिस की टीम ने चारों ओर से उस घर की घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद पुलिस की एक टीम आरोपी से घटना के बारे में पूछताछ कर रही है. हालांकि चर्चा इस बात की भी है कि कुछ लोगों ने पकड़ कर आरोपी को लोअर थाना पुलिस के हवाले किया. इधर, पूरे मामले की रिपोर्ट डीएसपी प्रकाश सोय ने तैयार कर सिटी एसपी के माध्यम से एसएसपी को भेज दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version