रांची. विधानसभा पुलिस ने पूर्व पार्षद वेदप्रकाश सिंह को गोली मारकर घायल करने के मामले में गाजीपुर (उत्तर प्रदेश) से आरोपी राहुल जायसवाल उर्फ पुतुल को गिरफ्तार किया है. वह पेशेवर अपराधी है और गाजीपुर से चेन छिनतई व बनारस से वाहन चोरी के मामले में जेल जा चुका है. वेद प्रकाश पर हमला करने के दौरान वह बाइक चला रहा था, जबकि सत्यम पाठक ने उन पर गोली चलायी थी. एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने सोमवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि घटना को अंजाम देने के लिए राहुल को 70 हजार रुपये मिलने थे, लेकिन उसे मात्र छह हजार रुपये मिले. एसएसपी ने बताया कि सात जुलाई को धुर्वा के राजू होटल के पास पूर्व पार्षद वेद प्रकाश को गोली मारकर अपराधियों ने घायल कर दिया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसआइटी का गठन किया गया था. टीम ने कार्रवाई करते हुए मामले में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जबकि मामले के मुख्य आरोपी धीरज मिश्रा व सत्यम पाठक की गिरफ्तारी के लिए अनुसंधान जारी है. एसएसपी ने बताया कि दुर्गा पूजा के जुलूस में धीरज मिश्रा का स्कॉर्पियो प्रवेश कर गया था. इस बात से आक्रोशित होकर वेद प्रकाश ने उसकी पिटाई कर दी थी. उसी समय से वह वेद प्रकाश से बदला लेना चाहता था. एसएसपी ने कहा कि हमला के पीछे अन्य कारण भी हो सकते हैं. इसमें टेंडर विवाद भी हो सकता है, लेकिन धीरज मिश्रा व सत्यम को पकड़ने के बाद ही पूरा मामला साफ हो पायेगा. इधर, वेद प्रकाश की हालत में सुधार नहीं होने पर परिजनों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है