मैक्लुस्कीगंज घटना में शामिल आरोपी गिरफ्तार
उग्रवादियों ने कंटनेर में लगायी थी आग, कंटेनर के साथ जल गया था एक मजदूर
वरीय संवाददाता, रांची मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र के दुल्ली स्थित करमकोचा में कंपनी के साइट पर गत 28 मई की देर रात कंटेनर में आग लगा दिये जाने के मामले में पुलिस ने एक अन्य आरोपी नरेश यादव को गिरफ्तार कर लिया है. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने एक राइफल समेत तीन कारतूस बरामद की है. यह जानकारी एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस में दी. उन्होंने बताया कि उग्रवादियों द्वारा कंटेनर में आग लगा देने की घटना में औरंगाबाद निवासी संजय भुइयां (25) नामक मजदूर की जलकर मौत हो गयी थी. एसएसपी ने कहा कि चामा-मैक्लुस्कीगंज रोड में स्थित दुल्ली करमकोचा टोला के पास सड़क किनारे खड़े सिंह इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के ड्रील मशीन लदे कंटेनर में लेवी नहीं देने पर आग लगा दी थी. कंटेनर के माध्यम से बीएसएनएल कंपनी का फाइबर केबल बिछाने का काम किया जा रहा था. इस संबंध में कंपनी के चालक अखिलेश ठाकुर के लिखित आवेदन के आधार पर मैक्लुस्कीगंज थाना में प्राथमिकी की दर्ज की गयी थी. घटना में शामिल तीन अपराधियों रवि मुंडा, महेश उरांव, रूपेश मुंडा को आठ मई को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा चुका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है