साइन सिटी पर करोड़ों की ठगी का आरोप, केस दर्ज
साइन सिटी इंफ्रा प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा करोड़ों रुपये की ठगी करने का मामला
साइन सिटी इंफ्रा प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा करोड़ों रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है. कंपनी का कार्यालय रोस्पा टावर में था, लेकिन ठगी के बाद इसे बंद कर दिया गया है.
इस मामले में पिस्का मोड़ हेसल निवासी विकास कुमार दुबे की शिकायत पर कंपनी के प्रमुख बृजमोहन सिंह, दिनेश प्रमाणिक व सुंदर लाल साहू के अलावा अन्य के खिलाफ लोअर बाजार थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. विकास के अनुसार, उसने कंपनी में करीब 17 लाख रुपये निवेश किया था. लेकिन, जब 16 अक्तूबर को पैसे की मांग की, तो बृजमोहन ने इनकार कर दिया.
प्राथमिकी के अनुसार कंपनी द्वारा एक स्कीम झारखंड में चालू की गयी थी. स्कीम के तहत अगर कोई व्यक्ति अपनी पसंद का वाहन कंपनी में बुक कराता है और आधी कीमत कंपनी में जमा कराता है, तो कंपनी 90 दिनों के अंदर वाहन उस व्यक्ति को उपलब्ध करायेगी. उसी प्रकार एक प्लॉट खरीदने पर एक प्लॉट मुफ्त में देने, जेवरात में 50,000 रुपये निवेश करने पर 90 दिन में 1,50,000 के जेवरात देने का प्रलोभन दिया गया था. ठगी के शिकार अधिकतर लोगों ने कंपनी में जमीन और वाहन के नाम पर निवेश किया था.
posted by : sameer oraon