रांची : जानलेवा हमला के आरोपियों को सड़क पर पैदल घुमाया, फिर भेजा जेल
जेल भेजने से पहले पुलिस ने तीनों युवक की दबंगई और हेकड़ी निकालने के लिए कांके रोड में हाथ में हथकड़ी और रस्सा लगा कर पैदल घुमाया. घटना को लेकर आकाश ने शनिवार को एससी-एसटी थाना में केस दर्ज कराया था.
रांची : गोंदा थाना की पुलिस ने सीसीएलकर्मी गांधी नगर निवासी आकाश राम पर जानलेवा हमला के आरोप में गिरफ्तार तीन युवकों को रविवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. जेल जाने वाले एक आरोपी का नाम जितेंद्र यादव (32 वर्ष) है. उसके पिता का नाम जितेंद्र यादव है. वह धावन नगर गांधी चौक गांधीनगर का रहने वाला है. दूसरे आरोपी का नाम पंकज कुमार सिंह (30 वर्ष) है. उसके पिता का नाम विजय सिंह है. वह गांधीनगर क्वार्टर नंबर 1बी-138 का रहने वाला है. तीसरे आरोपी का नाम गोलू जायसवाल (28 वर्ष) है. उसके पिता का नाम दयानंद जायसवाल है. वह धावन नगर हनुमान मंदिर के समीप का रहने वाला है.
सीसीएलकर्मी पर जानलेवा हमला के आरोप में तीनों को किया गया है गिरफ्तार
जेल भेजने से पहले पुलिस ने तीनों युवक की दबंगई और हेकड़ी निकालने के लिए कांके रोड में हाथ में हथकड़ी और रस्सा लगा कर पैदल घुमाया. घटना को लेकर आकाश ने शनिवार को एससी-एसटी थाना में केस दर्ज कराया था. इसमें गोंदा थाना के सब इंस्पेक्टर को केस का अनुसंधानक बनाया गया था. आकाश राम का आरोप था मारपीट के दौरान उसका वीडियो तैयार कर पूरे समाज में फैलाया गया. साथ ही जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल कर उसके साथ गाली-गलौज की गयी. आकाश का यह भी आरोप था कि आरोपियों ने उसके घर में घुस कर गैंस सिलिंडर को ऑन कर घर में आग लगाने का प्रयास भी किया था. इसके साथ ही युवक के पिता को गोली मारने की धमकी आरोपियों ने दी थी. केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने तत्काल छापेमारी शुरू कर दी थी.
Also Read: रांची : मोरहाबादी में राज्य के कोने-कोने से जुटे जनजातीय समाज के लोग