crime news : गेंदा सिंह के नाम पर व्यवसायी से रंगदारी मांगने का एक आरोपी गिरफ्तार

जान से मारने की धमकी भी दी, व्यवसायी ने जगन्नाथपुर थाना में दर्ज करायी प्राथमिकी

By Prabhat Khabar News Desk | September 29, 2024 12:43 AM
an image

वरीय संवाददाता, रांची़ गेंदा सिंह के नाम पर सेल सिटी पुंदाग में स्थित मंगलम ज्वेलर्स के संचालक रवि कुमार सोनी से रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने के मामले में एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम अंकित सिंह है और वह बिरसा चौक के समीप का रहनेवाला है. मामले में व्यवसायी ने मामले में जगन्नाथपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. कहा है कि वे पुंदाग ओपी क्षेत्र के जोहार नगर में रहते हैं. 27 सितंबर को 12 बजे उनके मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से फोन आया. कॉल रिसीव करते ही दूसरी तरफ से फोन करनेवाले ने कहा कि गेंदा सिंह के यहां से बोल रहा हूं. खर्चा पहुंचाओ नहीं, तो खोपड़ी खोल देंगे. तुमलोग खर्चा नहीं देता है. गेंदा भइया को अभी पैसा की जरूरत है. कुछ पैसा भेज दाे. अभी 10-20 हजार रुपये में हम गेंदा भइया से मैनेज करा देंगे. गेंदा भइया चार-पांच लाख रुपये मांगेंगे. मेरे बार-बार बोलने के बाद भी वह रंगदारी मांगता रहा. इससे पहले 26 सितंबर को भी कॉल करने वाले ने खुद का नाम रवि बताया था. तब उसने कहा था कि बिरसा चौक पर आकर मिलो. गेंदा सिंह मिलना चाह रहे हैं. गेंदा सिंह को नहीं पहचानने की बात पर कहा कि गुगल सर्च कर देख लो. गेंदा सिंह शाम तक का समय देते हैं, नहीं, तो घर से निकलना मुश्किल कर देंगे. उसके बाद कॉल कट गया. व्यवसायी के अनुसार वर्ष 2017 में उनके ज्वेलरी शॉप में लूट की घटना हो चुकी है. अब गेंदा सिंह संगठित अपराधियों द्वारा मुझसे रंगदारी मांग रहा है और जान से मारने की धमकी दे रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version