गांजा तस्करी का फरार आरोपी तीन साल बाद गिरफ्तार
सिकिदिरी थाना क्षेत्र के मुटा गांव के समीप कार में 130 किलो गांजा छोड़ फरार आरोपी को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया.
अनगड़ा. सिकिदिरी थाना क्षेत्र के मुटा गांव के समीप कार में 130 किलो गांजा छोड़ फरार आरोपी को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी मुकेश मिश्रा उर्फ छोटू को पुलिस ने सिकिदिरी मोड़ के पास से पकड़ा. वह तीन साल से फरार चल रहा था. ज्ञात हो कि वर्ष 2021 में रांची की ओर से आ रही कार (जेएच-10बीएस-7180) में सवार दो लोग पुलिस को देख मुटा जंगल के समीप कार छोड़ फरार हो गये थे. पुलिस ने वाहन से 130 किलो गांजा बरामद किया था. इस मामले में पुलिस एक आरोपी वाहन मालिक हीरापुर धनबाद निवासी श्वेत कुमार उर्फ पुष्पज को 2022 में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. छापामारी में सिकिदिरी थाना प्रभारी दीपक कुमार सिन्हा, एसआइ वरुण कुमार हजाम, एसआइ बसील करकेट्टा, आरक्षी दिनेश भगत, देवव्रत प्रसाद सिंह, हवलदार डीजेन हेमब्रम शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है