Ranchi News : हथियार के बल पर डराने-धमकाने का आरोपी गिरफ्तार
आरोपी के पास से देसी कट्टा और बाइक बरामद
रांची. कोतवाली थाना की पुलिस ने मैकी रोड में हथियार के बल पर डराने-धमकाने के आरोप में 33 वर्षीय गौरव कुमार गौतम को गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. पुलिस ने उसके पास से एक देसी कट्टा और एक बाइक बरामद किया है. आरोपी मूल रूप से बिहार के अरवल जिला के सिमवारा का रहने वाला है. वह वर्तमान में बरियातू थाना क्षेत्र के सोम बिहार भरमटोली में रह रहा था. उसके खिलाफ कोतवाली थाना में आर्म्स एक्ट के तहत कोतवाली थाना के सब इंस्पेक्टर अनुज प्रसाद यादव की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है. कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति मैकी रोड एसआर फार्मा के पास हथियार के बल पर आसपास के लोगों को डरा-धमका रहा है. इस सूचना पर छापेमारी टीम का गठन किया गया. जब टीम छापेमारी के लिए पहुंची, तो आरोपी पुलिस को देखते ही भागने लगा. जवानों ने पीछा कर उसे पकड़ा. तलाशी के दौरान उसकी कमर से एक देसी कट्टा बरामद किया गया. रॉड से हमला कर किया घायल, अज्ञात पर प्राथमिकी रांची. बरियातू के सत्तार कॉलोनी निवासी अजहर इकबाल पर बरियातू के एक होटल के समीप अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये. इस संबंध में अजहर इकबाल ने बरियातू थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. आवेदन में कहा है कि वह अपने दो पहिया वाहन से जोड़ा तालाब, कैसर कॉलोनी में रहने वाले मामा हारुण अंसारी से मिलने जा रहे थे. उसी दौरान अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया व वाहन से गिरने के बाद सभी भाग गये. स्थानीय लोगों ने उन्हें लेक व्यू अस्पताल में भर्ती कराया. उनके पूरे शरीर में गंभीर चोट आयी है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है