Ranchi News : नाबालिग की हत्या कर शव फेंकने के आरोप में छह पर केस
सदर अस्पताल परिसर में फेंका गया था शव
वरीय संवाददाता, रांची. धुर्वा के टंकी साइड अंबेडकर नगर कमला खटाल के समीप रहने वाले नाबालिग कुणाल कुमार (17 वर्ष) की हत्या को लेकर लोअर बाजार थाना की पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. यह केस मृतक की मां रिंकी देवी की शिकायत पर दर्ज हुआ है. दर्ज केस में हत्या का आरोप धुर्वा निवासी प्रशांत सिंह, राजन सिंह (दोनों भाई), लेक रोड हिंदपीढ़ी निवासी बंटी, सुनील कुमार पाल, प्रमोद कुमार पाल और माशूक अली पर है. शिकायतकर्ता महिला ने पुलिस को बताया कि आरोपी पक्ष के प्रशांत सिंह, राजन सिंह और बंटी तीनों पांच अप्रैल को घर आये और कुणाल को अपने साथ ले गये थे. जब कुणाल देर रात तक घर नहीं पहुंचा, तो उसकी खोजबीन शुरू की गयी. इस क्रम में पता चला कि उनके पुत्र का शव सदर अस्पताल की बाउंड्री के अंदर लावारिस हालत में पड़ा है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची. इसके बाद शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. शिकायतकर्ता महिला के अनुसार आरोपी पक्ष के सुनील कुमार पाल, प्रमोद कुमार पाल और माशूक अली द्वारा महिला और उसके परिवार के सदस्यों को जान-माल की क्षति पहुंचाने की धमकी दी गयी थी. महिला के अनुसार आरोपी पक्ष के लोग उनकी जमीन हड़पने का लगातार प्रयास कर रहे हैं. इस संबंध में महिला पूर्व में पुलिस अधिकारियों को सूचना दे चुकी है. इसके अलावा जमीन विवाद के मामले को लेकर महिला आरोपी पक्ष के कुछ लोगों के खिलाफ वर्ष 2024 में केस भी दर्ज करवा चुकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
