रांची. 15 अगस्त की रात छठी कक्षा के छात्र प्रियांशु और उसकी मां रोमा कुमारी को कार से धक्का मारने के आरोपी सौरभ ठाकुर को पुलिस ने रांची स्टेशन से बुधवार को गिरफ्तार किया. उसे गुरुवार को जेल भेजा जायेगा. ज्ञात हो कि 15 अगस्त को बहुबाजार कांटाटोली मार्ग में वाइएमसीए के समीप बेकाबू कार ने स्कूटी पर सवार मां और बेटे को अपनी चपेट में ले लिया था. जिसमें बेटे प्रियांशु की मौत हो गयी थी और उसकी मां रोमा कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गयी थी. रोमा कुमारी को मेडिका अस्पताल में भरती कराया गया है.
घटना को लेकर प्राथमिकी हुई थी दर्ज
घटना को लेकर आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा- 281, 125, 105, 106 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें गैर इरादतन हत्या सहित अन्य गैर जमानती धाराएं शामिल हैं. ज्ञात हो कि मामले में झालसा ने स्वत: संज्ञान लिया था और उसके बाद डालसा पीड़ित परिवार को कानूनी सहित अन्य सभी तरह की सहायता प्रदान करने का आदेश दिया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है