14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranchi: चेन छीनकर भाग रहा था आरोपी, पकड़े जाने पर निगल गया, पुलिस ने रिम्स में कराया भर्ती

पुलिस की टीम ने चेन छीन कर भाग रहे दो आरोपियों को जब अरगोड़ा चौक के पास खदेड़ कर पकड़ लिया, तब एक आरोपी युवक सलमान मल्लिक उर्फ छोटू ने साक्ष्य नष्ट करने के उद्देश्य से चेन को निगल लिया. लेकिन वह चेन उसके गले में फंस गया. पुलिस ने उसे इलाज के लिए रिम्स में भर्ती कराया है.

रांची. पुलिस की टीम ने चेन छीन कर भाग रहे दो आरोपियों को जब अरगोड़ा चौक के पास खदेड़ कर पकड़ लिया, तब एक आरोपी युवक सलमान मल्लिक उर्फ छोटू ने साक्ष्य नष्ट करने के उद्देश्य से चेन को निगल लिया. लेकिन वह चेन उसके गले में फंस गया. पुलिस ने उसे इलाज के लिए रिम्स में भर्ती कराया है. गिरफ्तार दूसरे आरोपी का नाम अंजान है. पुलिस के अनुसार जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के डीपीएस स्कूल के समीप स्थित राजद कार्यालय के पास से अपराधियों ने शनिवार को 3.30 बजे कठहल कोचा निवासी 52 वर्षीय महिला बेला आइंद से गले से सोने की चेन छीन ली थी.

तेज रफ्तार में अरगोड़ा चौक की ओर भाग निकले

घटना को अंजाम बाइक सवार दो अपराधियों ने दिया था. चेन छीनने के बाद वे तेज रफ्तार में अरगोड़ा चौक की ओर भाग निकले. इसके बाद महिला शोर मचाने लगी. पास में ही ट्रैफिक पुलिस भी थी. पोस्ट में तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने तत्काल इसकी सूचना अरगोड़ा चौक पर मौजूद ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को वायरलेस के जरिये दी. इसके बाद वहां मौजूद पीसीआर में तैनात जवानों के सहयोग से चेकिंग लगाया गया.

Also Read: इस दिन शुरू हो रहा है रांची-पटना Vande Bharat Train, रेल मंत्री ने दिए बड़े संकेत, जानें डिटेल

दोनों आरोपी युवक बाइक छोड़ पैदल ही भागने लगे

पुलिस को देख दोनों आरोपी युवक वहां बाइक छोड़ पैदल ही भागने लगे. लेकिन पुलिस ने दोनों को खदेड़ कर पकड़ लिया. इस दौरान दोनों आरोपियों ने पुलिस से उलझने का प्रयास भी किया. दोनों आरोपी हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. पुलिस गिरफ्तार अंजान से राजधानी में चेन छिनतई की दूसरी घटनाओं के बारे में भी पूछताछ कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें