दुकान से जेवरात लेकर भागनेवाले आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल
अल्बर्ट एक्का चौक स्थित वीरजी केशवजी ज्वेलर्स के संचालक कुबाल लिया पर चाकू से हमला करने और आभूषण लेकर भागने का प्रयास करने के मामले में आरोपी को कोतवाली पुलिस ने जेल भेज दिया है़
रांची. अल्बर्ट एक्का चौक स्थित वीरजी केशवजी ज्वेलर्स के संचालक कुबाल लिया पर चाकू से हमला करने और आभूषण लेकर भागने का प्रयास करने के मामले में आरोपी को कोतवाली पुलिस ने जेल भेज दिया है़ उसे ज्वेलर्स संचालक ने पकड़ कर पुलिस के हवाले किया था़ आरोपी का नाम शंकर बाल्मिकी है. वह चूना भट्ठा, अभिमन्यु चौक, सुखदेवनगर का निवासी है. इस घटना में उसके दो साथी मधुकम का सोभित व अल्कापुरी का सानू शर्मा फरार होने में सफल रहा. इस बाबत दुकान संचालक के बयान पर कोतवाली थाना में केस दर्ज किया गया है़ व्यवसायी ने कहा कि 28 अप्रैल की शाम साढ़े छह बजे शॉप पर लंबा मोटा कद काठी का एक युवक आया. कहा कि मुझे सोने की चेन दिखाइये. वह पहले भी दुकान में दो-तीन बार आया था़ उसके साथ 18-20 वर्ष उम्र के दो और लड़के भी थे. उनके कहने पर सोने और चांदी की चेन देखने के लिए दिया. इसी दौरान कुछ और ग्राहक आ गये. उनसे बात कर ही रहा था कि एक लड़का मौका पाकर काउंटर पर रखा सोना-चांदी के जेवरात को झपटकर भागने लगा. हल्ला करते हुए लड़कों के पीछे दौड़ा और दुकान के बाहर उसे पकड़ लिया. लेकिन एक मोटा लड़का और एक अन्य लड़का भागने में सफल रहे. लेकिन इसका एक साथी शंकर पकड़ा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है