Cricket; आचार्यकुलम स्कूल सात विकेट से जीता
आरडीसीए अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार को आचार्यकुलम स्कूल ने लेडी केसी रॉय को सात विकेट से हराया.
रांची. आरडीसीए अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार को आचार्यकुलम स्कूल ने लेडी केसी रॉय को सात विकेट से हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए लेडी केसी रायॅ स्कूल ने 34.4 ओवर में 10 विकेट पर 199 रन बनाये. इसमें अर्थव ने 65, गणेश ने 32 रनों की पारी खेली. हिमांशु ने चार समर ने तीन विकेट लिये. जवाब में आचार्यकुलम स्कूल की टीम 24 ओवर में तीन विकेट पर 201 रन बनाकर मैच जीता. इसमें कुंवर अमरेंद्र ने 56, कुमार आदित्य ने 70 रन बनाये. गणेश ने दो विकेट लिये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है