Ranchi News : डायन बताकर पांच महिलाओं की हत्या मामले में 17 बरी

Ranchi News : अपर न्यायायुक्त विशाल श्रीवास्तव की अदालत ने मांडर के कंजिया, मरई टोली गांव में डायन बता कर पांच महिलाओं की हत्या करने के मामले में 17 अरोपियों को बरी कर दिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 12, 2024 12:44 AM

रांची. अपर न्यायायुक्त विशाल श्रीवास्तव की अदालत ने मांडर के कंजिया, मरई टोली गांव में डायन बता कर पांच महिलाओं की हत्या करने के मामले में 17 अरोपियों को बरी कर दिया गया है. उन्हें साक्ष्य के अभाव में बरी किया गया है. मामला सात अगस्त 2015 का है. इस मामले में मांडर थाना में आठ अगस्त को 2015 को 49 पर नामजद सहित कई अन्य लोगों पर प्राथमिकी करायी गयी थी. जिस दिन प्राथमिकी दर्ज हुई थी, उसी दिन आठ अगस्त को पुलिस ने 25 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. बाद में मांडर पुलिस ने 60 पर कोर्ट में चार्जशीट दाखिल किया था. इस मामले में अलग-अलग चार प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. इसके पूर्व इस मामले 13 लाेगों को उम्र कैद की सजा भी चुकी है.

क्या था मामला

कंजिया के मरई टोली गांव में डायन बताकर पांच महिलाओं रतिया उरांइन (60), उसकी बेटी तेतरी उराइन (40), जसिंता टोप्पो ( 55), पल्हो उराइन उर्फ एतवरिया उराइन (50) और मदनी खलखो (55) की गांव वालों ने ही सामूहिक रूप से घर से निकालकर हत्या कर दी थी. सात अगस्त 2015 की घटना को लेकर मांडर थाना में कांड संख्या 91/15 दर्ज करायी गयी थी. पुलिस ने जेवियर खलखो, मोजेस खलखो, विजय खलखो, कृष्णा खलखो, बलदेव खलखो, अरुण बाड़ा, पुनिता खलखो, जोसफिन खलखो, किरण खलखो, कुसुम खलखो, सन्नो खलखो, संदीप एक्का, सचिन खलखो, बबलू कुजूर, जीवन कुजूर, राजा कुजूर, अलविनुस खलखो, क्लेमेंट खलखो सहित 49 नामजद सहित अन्य लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version