24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नशे के सौदागरों के खिलाफ कार्रवाई तेज, सवा लाख रुपये की अफीम व 200 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ 4 गिरफ्तार

बुंडू में अफीम के साथ पकड़ा गया तस्कर बसंत कुमार सोनाहातू के बेहरजारा गांव का रहनेवाला है. उसके पास से बरामद एक किलो अफीम की कीमत सवा लाख रुपये बतायी जा रही है.

रांची पुलिस ने लोकसभा चुनाव को देखते हुए नशे के सौदागरों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है. एसएसपी चंदन सिन्हा के निर्देश पर सोमवार को विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी की गयी. इसमें बुंडू से एक किलो अफीम के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया. वहीं, पुंदाग से 166 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ दो और डोरंडा से 32 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ एक पैडलर को गिरफ्तार किया गया. चुटिया के द्वारिकापुरी रोड नंबर-4 से होटल के कर्मी महेश साव के घर से 142 बोतल शराब व बियर जब्त की गयी. आरोपी महेश भागने में सफल रहा.

बुंडू में अफीम के साथ पकड़ा गया तस्कर बसंत कुमार सोनाहातू के बेहरजारा गांव का रहनेवाला है. उसके पास से बरामद एक किलो अफीम की कीमत सवा लाख रुपये बतायी जा रही है. एसएसपी चंदन सिन्हा ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि बुंडू में अफीम की खरीद-बिक्री की सूचना मिली. इसके बाद बुंडू डीएसपी व थाना प्रभारी के नेतृत्व में गठित टीम ने एक होटल के पास छापामारी कर बसंत को अफीम के साथ पकड़ लिया. मौके से उसके दो साथी भागने में सफल रहे. बसंत ने बताया कि वह दो साल से शिवा मुंडा के साथ मिलकर अफीम की खरीद-बिक्री करता है. राहे के लोगों से वह कम कीमत पर अफीम खरीदता था और बाहर के ग्राहकों को अधिक कीमत पर बेच देता था.

मेकन स्टेडियम के पास ब्राउन शुगर बेचते दो गिरफ्तार

मेकन स्टेडियम के पास से डोरंडा थाना पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ दो तस्कर मो शाहिद अंसारी और मो मुजम्मिल राज को गिरफ्तार कर लिया. दोनों इलाही नगर (पुदांग) के रहनेवाले हैं. इनके पास से 32 पुड़िया ब्राउन शुगर और एक हजार रुपये बरामद किया गया है.

पुंदाग से 166 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ परवेज गिरफ्तार

पुंदाग ओपी क्षेत्र के जामा मस्जिद के समीप रहनेवाले परवेज अंसारी को 166 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया गया है. परवेज ने बताया कि ब्राउन शुगर वह पुरुलिया के एक युवक से खरीदता था. पुलिस उस युवक की तलाश में जुटी है. परवेज को मंगलवार को जेल भेजा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें