फर्जी आय प्रमाण पत्र के सहारे जाति प्रमाण पत्र बनाने के प्रयास में प्रज्ञा केंद्र पर कार्रवाई
फर्जी आय प्रमाण पत्र के सहारे जाति प्रमाण पत्र बनाने के प्रयास
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/file_2025-02-14T12-51-18-832x1024.jpeg)
प्रतिनिधि, सिल्ली
सिल्ली के सीओ अरुणिमा एक्का ने प्रखंड के एक प्रज्ञा केंद्र संचालक को गुरुवार को 24 घंटे के भीतर कारण बताओ नोटिस जारी किया है. जिसमें कहा गया है कि उनके प्रज्ञा केंद्र के माध्यम से आवेदिका प्रखंड के गोडाडीह पंचायत के दोसिमा निवासी रिया कुमारी के लिए ओबीसी जाति प्रमाण पत्र निर्गत किये जाने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर JHCOB/2025/13988 दिनांक 01.02.2025 के माध्यम से किये गये आवेदन में संलग्न किया गया आय प्रमाणपत्र फर्जी व एडिटेड है. सीओ ने कहा कि कारण नहीं बताने पर उक्त प्रज्ञा केंद्र पर कार्रवाई की जायेगी और झारसेवा की अनुज्ञप्ति रद्द करने की अनुशंसा करने की चेतावनी दी है.क्या है पूरा मामला :
कयूमप्रज्ञा केंद्र द्वारा रिया कुमारी के आवेदन पर जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए जो आय प्रमाण पत्र अपलोड किया गया है, उसमें सिल्ली अंचल कार्यालय से निर्गत किये जाने की तिथि 12.11.2024 है. लेकिन जारी तिथि के मुताबिक आय प्रमाण पत्र में वर्तमान सीओ अरुणिमा एक्का का हस्ताक्षर होना चाहिए. परंतु उसमें तत्कालीन सीओ धर्मेंद्र दुबे के हस्ताक्षर हैं. यहीं से मामला पकड़ में आया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है