12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नशे के कारोबार पर लगाम कसने का एक्शन प्लान तैयार

राज्य में नशे के कारोबार पर प्रभावी तरीके से लगाम कसने की तैयारी हो चुकी है. इस विषय पर आगामी 15 अप्रैल को डीजीपी समीक्षा बैठक करेंगे.

राज्य में नशे के कारोबार पर प्रभावी तरीके से लगाम कसने की तैयारी हो चुकी है. इस विषय पर आगामी 15 अप्रैल को डीजीपी समीक्षा बैठक करेंगे. यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये होगी. राज्य में मादक पदार्थों के अवैध उत्पाद और इसके व्यवसाय पर नियंत्रण के उद्देश्य से पुलिस मुख्यालय ने 20 बिंदुओं पर एक्शन प्लान तैयार किया है. इसके लिए रांची, जमशेदुपर और धनबाद एसपी के अलावा सभी जिलों के एसपी से रिपोर्ट मांगी है. इसके लिए संबंधित जिलों के एसपी को पत्राचार भी किया गया है. रिपोर्ट के आधार पर पुलिस मुख्यालय के स्तर से इसकी समीक्षा की जायेगी और आगे कार्रवाई के लिए ठोस रणनीति तैयार की जायेगी.

इन प्रमुख बिंदुओं पर समीक्षा के लिए तैयार किया गया एजेंडा :

राज्य के सभी जिले में पिछले पांच वर्षों में एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज किये गये केस की क्या स्थिति है? अफीम की कितनी अवैध खेती नष्ट की गयी और गांजा सहित अन्य नशीले पदार्थ कितनी मात्रा में बरामद हुए? केस में जब्त किये गये मादक द्रव्य पदार्थ में से कितने को नष्ट किया गया? राज्य के कौन-कौन से इलाके हैं, जो अफीम की खेती और इसके कारोबार के लिए हॉट स्पॉट माने जाते हैं? जिलों में मादक द्रव्य पदार्थों की पहचान के लिए उपलब्ध कराये गये ड्रग्स किटी की क्या स्थिति है? राज्य में ड्रग्स की तस्करी करनेवाले कौन लोग हैं? एनडीपीएस एक्ट के तहत निरोधात्मक कार्रवाई के लिए कितने लोगों के खिलाफ प्रस्ताव पारित किये गये? विशेष शाखा की सूचना पर जिला पुलिस के स्तर से नशे और इसके सौदागरों के खिलाफ क्या कार्रवाई हुई? नशे के सौदागरों के खिलाफ दर्ज केस में उनके बेलर कौन हैं और बेलर का सत्यापन किया गया या नहीं? नशे के सौदागरों के खिलाफ कितने डोसियर खोले गये और इसकी क्या स्थिति है? रांची, जमशेदपुर, खूंटी, सरायकेला, हजारीबाग और चतरा में नारकोटिक्स थाना खोलने के लिए प्रस्ताव की क्या स्थिति है?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें