Ranchi News : अफीम की खेती नष्ट करने के लिए एक्शन प्लान तैयार
एनसीबी के सहयोग से सेटेलाइट के जरिये होगी खेती वाले इलाके की मैपिंग
रांची़ राज्य में अफीम की खेती नष्ट करने के लिए डीजीपी सह सीआइडी के डीजी अनुराग गुप्ता ने एक्शन प्लान तैयार किया है. डीजीपी ने वैसे इलाके को चिह्नित कर एनसीबी के सहयोग से हाई डेंसिटी सेटेलाइट के जरिये मैपिंग कराने का निर्णय लिया है, जहां अफीम की खेती होती है. इसके लिए डीजीपी ने रांची एसएसपी के अलावा चतरा एसपी, पलामू एसपी, चाईबासा एसपी, हजारीबाग, लातेहार, खूंटी और सरायकेला-खरसांवा जिला के एसपी को पत्र लिखा है. संबंधित जिलों के एसपी से डीजीपी ने कहा है कि अफीम की खेती से प्रभावित विभिन्न जिले में फसल को नष्ट करने की कार्रवाई की जा रही है. लेकिन एनसीबी के निदेशक द्वारा बताया गया है कि वैसे क्षेत्र जहां पर पूर्व में भारी मात्रा में अफीम की खेती की गयी है अथवा वर्तमान में खेती करने की संभावना है, ऐसे क्षेत्रों को चिह्नित कर उसके बारे में जानकारी उपलब्ध कराने पर एनसीबी हाई डेंसिटी सेटेलाइट इमेज उपलब्ध करायेगा, जिससे अफीम की खेती को नष्ट करने में पुलिस को सहायता मिले. डीजीपी द्वारा संबंधित जिला के एसपी से चिह्नित स्थल के बारे में जानकारी मांगी गयी है. संबंधित जिला के एसपी द्वारा जानकारी उपलब्ध कराने पर नौ जनवरी को डीजीपी के स्तर पर इसकी समीक्षा की जायेगी. यह समीक्षा वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये होगी. इसमें एनसीबी के अधिकारी भी शामिल होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है