Ranchi News : दुबई में बैठे गैंगस्टर प्रिंस खान को पकड़ने की कार्रवाई तेज
पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर ट्रेस करने की प्रक्रिया शुरू
रांची़ गैंगस्टर मयंक सिंह उर्फ सुनील मीणा के अजरबैजान से पकड़े जाने के बाद अब दुबई में बैठे धनबाद के गैंगस्टर प्रिंस खान को पकड़ने की पहल पुलिस ने तेज कर दी है. पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर उसे ट्रेस करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. डीजीपी अनुराग गुप्ता ने कहा कि प्रिंस खान दुबई में बैठकर अपराध कर रहा है. उसके खिलाफ कार्रवाई के लिए प्रक्रिया तेज की गयी है. उस पर पहले से रेड कॉर्नर नोटिस जारी है. डीजीपी ने बताया कि गैंगस्टर मयंक सिंह को प्रत्यर्पण संधि के तहत लाने के लिए न्यायिक प्रक्रिया शुरू की गयी है. मयंक सिंह का असली नाम सुनील मीणा है. वह मूल रूप से राजस्थान का रहने वाला है. उसे एटीएस ने ट्रेस किया था, जिसके बाद वह अजरबैजान से पकड़ा गया. वह विदेशी नंबर से लोगों को फोन कर धमकी देने का काम करता था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है