दो जवानों के खिलाफ था कार्रवाई का आदेश, सार्जेंट मेजर ने कर दिया तबादला

मामला पुलिस मेंस एसोसिएशन के महामंत्री के साथ गाली-गलौज और जातिसूचक शब्द के इस्तेमाल का

By Prabhat Khabar News Desk | July 8, 2024 12:22 AM

रांची. झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन जिला इकाई के महामंत्री संजय पासवान के साथ दो जवान विनीत कुमार व राजेश कुमार ने जातिसूचक के साथ अपशब्द भाषा का इस्तेमाल किया था. एसएसपी ने इस मामले की जांच कर सार्जेंट मेजर को रिपोर्ट करने को कहा था, लेकिन सार्जेंट मेजर आनंद खलखो ने 28 जून को विनीत कुमार का कमान काट कर तमाड़ के पियाकुली पिकेट में रिजर्व गार्ड के रूप में स्थानांतरित करते हुए सुरक्षा व विधि-व्यवस्था की ड्यूटी में भेज दिया. वहीं राजेश कुमार का भी तबादला कर दिया गया. इसके बावजूद दोनाें जवान रांची पुलिस लाइन में ही बने हुए हैं. इससे जिला इकाई के पदाधिकारियों में रोष है. जानकारी के अनुसार 25 जून को विनीत कुमार व राजेश कुमार ने महामंत्री के कार्यालय में आकर गाली-गलौज करते हुए जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल किया था. इससे आहत होकर संजय पासवान ने 26 जून को एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा को इसकी जानकारी दी. इस मामले में सार्जेंट मेजर आनंद खलखो का कहना है कि एसएसपी ने जांच के बाद आगे की कार्रवाई करने को कहा था, इसलिए कमान काटा गया. फिलहाल उसे राेक दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version