15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranchi News : डिस्पैच के दिन अनुपस्थित 30 मतदान कर्मियों पर होगी कार्रवाई

Ranchi News : विधानसभा चुनाव के पहले चरण में डिस्पैच के दिन मतदान कर्मियों की अनुपस्थिति को जिला प्रशासन ने गंभीरता से लिया है.

रांची. विधानसभा चुनाव के पहले चरण में डिस्पैच के दिन मतदान कर्मियों की अनुपस्थिति को जिला प्रशासन ने गंभीरता से लिया है. ऐसे मतदान कर्मियों पर कार्रवाई शुरू कर दी है. इसके तहत बिना पूर्व अनुमति के अनुपस्थित रहनेवाले छह मतदान कर्मियों पर प्राथमिकी दर्ज होगी. साथ ही 24 मतदान कर्मियों पर निलंबन की कार्रवाई के साथ विभागीय कार्रवाई चलाने के लिए पत्र लिखा जायेगा. जिनके खिलाफ कार्रवाई होगी, उनमें बैंक कर्मी, शिक्षक और सार्वजनिक क्षेत्र इकाई (पीएसयू) के कर्मी शामिल हैं.

स्वीकार्य योग्य स्पष्टीकरण नहीं मिलने पर कार्रवाई

प्रथम चरण के मतदान के लिए डिस्पैच के दिन 12 नवंबर को अनुपस्थित रहने वाले मतदान कर्मियों को जिला प्रशासन ने शो-कॉज किया था. अनुपस्थित रहे 273 मतदान कर्मियों को दिनांक 15 नवंबर तक स्पष्टीकरण समर्पित करने का आदेश दिया गया था. कुल 140 मतदान कर्मियों की ओर से दिये गये स्पष्टीकरण में से 30 मतदान कर्मियों ने स्वीकार्य योग्य स्पष्टीकरण समर्पित नहीं किया. जिसके बाद इन पर कार्रवाई की जा रही है. शेष 133 मतदान कर्मियों को 24 घंटे में अपना स्पष्टीकरण समर्पित करने का आदेश दिया गया है.

प्रशिक्षण में अनुपस्थित 97 मतदान कर्मियों को भी शो-कॉज

दूसरे चरण के प्रशिक्षण में बिना अनुमति अनुपस्थित रहनेवाले 97 मतदान कर्मियों को भी शो-कॉज किया गया है. बिना पूर्व अनुमति के अनुपस्थित रहे मतदान कर्मियों से स्वीकार योग्य स्पष्टीकरण नहीं मिलने पर इनके विरुद्ध भी लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के तहत कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें