रांची : प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्षों व जोनल कोऑर्डिनेटर्स की बैठक जून माह के दौरान पार्टी के कार्यक्रमों की समीक्षा की गयी. 26 जून को शहीदों को सलाम दिवस, 29 जून को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में अप्रत्याशित वृद्धि को लेकर जिला मुख्यालयों के समक्ष धरना, राष्ट्रपति के नाम उपायुक्त को ज्ञापन सौंपना व 30 जून को हूल दिवस के मौके पर संगठनों द्वारा आयोजित कार्यक्रमों पर चर्चा हुई. तय किया गया कि कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेनेवाले प्रखंड व जिला कमेटी के पदाधिकारियों पर कार्रवाई की जायेगी.
बैठक में कोरोना के कारण स्थगित किया गया कांग्रेस सदस्यता अभियान कार्यक्रम फिर से शुरू करने का फैसला किया गया. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के विस्तार के लिए कार्यकारी अध्यक्षों व जोनल कोऑर्डिनेटरों को योग्य लोगों की सूची जल्द सौंपने का निर्देश दिया गया.
कोरोना संक्रमण रोकने के लिए लगाये गये लाॅकडाउन अवधि में प्रदेश कांग्रेस द्वारा बनायी गयी सभी समितियों को 31 जुलाई तक कार्यरत रहने का निर्देश दिया गया. एनएसयूआइ, युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, आदिवासी कांग्रेस, सेवादल, अनुसूचित जाति विभाग, राजीव गांधी पंचायती राज संगठन, किसान कांग्रेस, पिछड़ा वर्ग विभाग, कामगार कांग्रेस व प्रोफेशनल कांग्रेस आदि भी पूर्व की तरह ही कार्यरत रहेंगे.
कार्यकर्ताओं को आगामी पंचायत व नगर निकाय चुनाव की तैयारी शुरू करने के लिए कहा गया. बैठक की अध्यक्षता प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सह मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने की. बैठक में मंत्री आलमगीर आलम, बन्ना गुप्ता, कार्यकारी अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, राजेश ठाकुर, संजय लाल पासवान, जोनल को-ऑर्डिनेटर रमा खलखो, सुल्तान अहमद, भीम कुमार समेत अन्य उपस्थित थे.
Post by : Pritish Sahay