14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोताही बरतने वाले पुलिस अफसरों पर होगी कार्रवाई, बिना सूचना रेड करेगा विशेष धावा दल

नशा के अवैध कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई में कोताही बरतने वाले पुलिस अफसरों के खिलाफ होगी कार्रवाई

रांची : नशा के अवैध कारोबारियों के खिलाफ एक सितंबर से राज्य के सभी 24 जिलों में अभियान चलाया जा रहा है. यह अभियान अभी बंद नहीं होगा बल्कि आगे भी जारी रहेगा. पूरे अभियान पर डीजीपी के नेतृत्व में पुलिस मुख्यालय के वरीय अधिकारियों की टीम पैनी नजर रख रही है. इन सबके बीच डीजीपी एमवी राव नशा के अवैध कारोबारियों व इनके खिलाफ कार्रवाई में कोताही बरतने वाले पुलिस अफसरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के मूड में दिख रहे है.

सोमवार को उन्होंने कहा कि 15 दिनों तक सभी जिलाें में वहां के एसपी के नेतृत्व में अभियान चलाया गया. यह आगे भी जारी रहेगा. वहीं अब गुप्त सूचना पर पुलिस मुख्यालय के वरीय अधिकारियों के नेतृत्व में बनायी गयी विशेष धावा दल संबंधित जिला के एसपी या किसी अन्य अधिकारियों को बताये सीधे उनके क्षेत्र में छापेमारी करेगी.

वह टीम यह देखेगी कि नशा के अवैध कारोबार में स्थानीय या जिला के किसी अफसर की संलिप्तता पायी जायेगी, तो उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जायेगी. विशेष धावा दल को छापेमारी के लिए जरूरत के मुताबिक संसाधन उपलब्ध कराये जायेंगे. अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ छह सप्ताह तक चलेगा अभियान :एक सवाल के जवाब में डीजीपी ने कहा कि किसी अपराध में आमतौर पर नशा व अवैध हथियारों की बात सामने आती है.

इसलिए नशा के खिलाफ जारी अभियान के साथ ही अलग छह सप्ताह तक हर जिले में अवैध हथियार रखने वालों व इसके कारोबार से जुड़े लोगों के खिलाफ कारगर अभियान चलाया जायेगा. हमारा उद्देश्य है राज्य से अवैध हथियार रखने व इसके कारोबार में शामिल लोगों को पूरी तरह से सफाया करना. इसके लिए ही लोगों से उन्होंने खुद अपने मोबाइल नंबर पर जानकारी देने की अपील की है.

सभी जिलों को दिये टास्क की समीक्षा आज करेंगे डीजीपी :

मंगलवार को दिनभर डीजीपी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलों के एसपी व रेंज डीआइजी के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. इस दौरान वे जिलों को पूर्व में विधि व्यवस्था, नक्सल, साइबर क्राइम सहित अन्य चीजों के लिए दिये गये टास्क के संबंध में संबंधित जिलों द्वारा किये गये कार्रवाई व निर्देशों की समीक्षा करेंगे.

Posted by : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें