रांची विवि : प्रश्न पत्र गड़बड़ी मामले में होगी कार्रवाई

रांची विवि में स्नातक सेमेस्टर छह में प्रश्न पत्र गड़बड़ी मामले में विवि प्रशासन द्वारा बड़ी कार्रवाई की जा सकती है

By Prabhat Khabar Print | July 3, 2024 12:30 AM

रांची. रांची विवि में स्नातक सेमेस्टर छह में प्रश्न पत्र गड़बड़ी मामले में विवि प्रशासन द्वारा बड़ी कार्रवाई की जा सकती है. मालूम हो कि इनऑर्गेनिक कैमिस्ट्री तथा अर्थशास्त्र विषय का प्रश्न पत्र नहीं छपने के कारण विद्यार्थियों को परीक्षा हॉल से बैरंग वापस लौटना पड़ा था. कुलपति ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए परीक्षा नियंत्रक सहित संबंधित विभागाध्यक्ष से स्पष्टीकरण मांगा था.

डॉ बीपी वर्मा एसएस मेमोरियल कॉलेज के प्राचार्य बनाये गये

एसएस मेमोरियल कॉलेज के नये प्राचार्य डॉ बीपी वर्मा बनाये गये हैं. डॉ वर्मा इससे पूर्व बीएन जालान कॉलेज सिसई के प्राचार्य थे. उन्हें इसी वर्ष मार्च माह में डोरंडा कॉलेज से बीएन जालान कॉलेज सिसई स्थानांतरित किया गया था. डॉ वर्मा कमीशन से अनुशंसित प्राचार्य हैं. डॉ वर्मा का स्थानांतरण स्वास्थ्य कारणों व उनके अनुरोध पर ही किया गया है. मंगलवार को डॉ अजीत कुमार सिन्हा के निर्देश पर अधिसूचना जारी कर दी गयी है. एसएस मेमोरियल कॉलेज में प्रोफेसर इंचार्ज रहीं डॉ वंदना राय को पीजी अर्थशास्त्र विभाग का अध्यक्ष बनाये जाने के बाद यह पद रिक्त हो गया था. डॉ वर्मा बुधवार को योगदान करेंगे. इधर एसएस मेमोरियल कॉलेज के अंग्रेजी के प्राध्यापक डॉ शकील अहमद को स्नातकोत्तर अंग्रेजी विभाग में स्थानांतरण किये जाने की संभावना है. डॉ वंदना राय ने भी एचओडी पद पर योगदान दे दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version