Ranchi News: झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (JBVNL) मुख्यालय में शुक्रवार को निगम के निदेशक (वाणिज्य व ऊर्जा लेखा) मनीष कुमार ने राजस्व संबंधी समीक्षा बैठक की. बैठक में हर विद्युत आपूर्ती क्षेत्र के महाप्रबंधक और उप महाप्रबंधक मौजूद थे. निदेशक ने सभी क्षेत्रियों अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया. जिसमें कहा गया कि बिजली बिल देने वाले ऊर्जा मित्रों पर सख्त कार्रवाई करें. बिजली चोरी की रोकथाम पर कार्रवाई करें. उपभोक्ताओं की शिकायतों का जल्द से जल्द समाधान करें. उपभोक्ताओं से बिजली संबंधी शिकायत टोल फ्री नंबर 1912 पर दर्ज करने की अपील की.
-
वहीं, समय से पहले ऑनलाइन बिल भुगतान करने वाले उपभोक्ताओं को एक प्रतिशत की छूट मिलेगी.
-
उन्होंने बेहतर कार्य करनेवाले ऊर्जा मित्रों को सम्मानित करने को कहा.
-
उपभोक्ताओं से फोन पर बात कर ऊर्जा मित्रों द्वारा बनाये गये बिल की जांच करने को कहा.
-
हर गुरुवार को ऑनलाइन समीक्षा करने की भी बात कही.
-
उन्होंने कहा उपभोक्ताओं के बीच झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के क्षेत्रीय कार्यालयों से सामंजस्य स्थापित कर उपभोक्ताओं के बीच सकारात्मक संबंध स्थापित करने विद्युत् आपूर्ति क्षेत्रवार वैसे तीन ऊर्जा मित्र जिनका कार्य उत्तम हो उन्हें विद्युत् आपूर्ति क्षेत्रवार सम्मानित करने तथा उनमें से मुख्यालय स्तर पर तीन ऊर्जा मित्रों को सम्मानित करें.
-
ऊर्जा मित्रों को विद्युत् विपत्र बनाते समय संबंधित उपभोक्ता संबंधित जानकारी house hold visit card भरकर भेजने संबंधी निर्देश दिया गया.
Also Read: Jharkhand News: आज से रांची के सिरमटोली से कांटाटोली की ओर जाने वाले वाहन होंगे डायवर्ट, जानें नया रूट
ऊर्जा मित्रों के प्रदर्शन का आकलन किया जायेगा. न्यू कैपिटल डिवीजन के कार्यपालक अभियंता राजेश कुमार मंडल के नेतृत्व में कांके, अपर बाजार और इससे संबंधित क्षेत्र के ऊर्जा मित्रों के साथ बैठक की गयी. इसमें हर महीने तीन उत्कृष्ट कार्य करने वाले ऊर्जा मित्रों को मुख्यालय स्तर पर सम्मानित करने और खराब कार्य करने वाले 10 ऊर्जा मित्रों को कार्य से हटाने का निर्णय लिया गया. इस दौरान राजस्व संग्रह को लेकर अभियान चलाने पर सहमति बनी. बड़े बकायेदारों का कनेक्शन काटने का निर्णय लिया गया. 6,816 उपभोक्ताओं पर 10,000 से ज्यादा की राशि बकाया है.