Loading election data...

Coronavirus Ranchi: एक माह में दोगुने हुए एक्टिव केस, त्योहारों ने बढ़ाई संख्या, जांच में तेजी लाने का निर्देश

कोरोना जब न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया था, तब राज्य में 55 एक्टिव केस थे, जो अब बढ़कर 130 हो गये हैं. विभाग इस पर पैनी नजर रखे हुए है. इधर, पूजा के दौरान भी शहर के पूजा पंडालों में भीड़ उमड़ पड़ी थी. स्वास्थ्य विभाग यह जानना चाहता है कि पूजा में लोग संक्रमित हुए हैं या नहीं.

By Prabhat Khabar News Desk | October 17, 2021 7:25 AM
  • त्योहारी सीजन में बढ़ी कोरोना संक्रमितों की संख्या

  • एक माह में दोगुने हुए एक्टिव केस

  • कोरोना जांच में तेजी लाने का अपर मुख्य सचिव ने दिया निर्देश

Coronavirus Ranchi, Covid 19: हाल में कोरोना के मामले बढ़े हैं. खासकर त्योहारों के इस मौसम में. इसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने पूजा के बाद जांच में तेजी लाने का निर्देश दिया है. जानकारी के अनुसार, एक माह में ही कोरोना के एक्टिव केस दोगुने हो गये हैं.

कोरोना जब न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया था, तब राज्य में 55 एक्टिव केस थे, जो अब बढ़कर 130 हो गये हैं. विभाग इस पर पैनी नजर रखे हुए है. इधर, पूजा के दौरान भी शहर के पूजा पंडालों में भीड़ उमड़ पड़ी थी.

स्वास्थ्य विभाग यह जानना चाहता है कि पूजा में लोग संक्रमित हुए हैं या नहीं. इसे लेकर पूजा से चार-पांच दिनों के बाद जो केस बढ़ते हैं या घटते हैं, उसके डाटा का विभाग अध्ययन करेगा.

विभाग आरटीपीसीआर जांच की संख्या भी बढ़ायेगा : विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन को जांच की संख्या बढ़ाने और बाहर से आनेवालों पर नजर रखने का निर्देश दिया गया है. त्योहारों में विशेष एहतियात बरतने की जरूरत है.

लोगों से भी सावधानी बरतने की अपील की गयी है. 31 दिसंबर तक त्योहारों का मौसम है. उन्होंने कहा कि विभाग आरटीपीसीआर जांच की संख्या भी बढ़ायेगा और जगह-जगह पर जांच अभियान भी चलायेगा.

Also Read: Ranchi News: शिक्षक नियुक्ति की तैयारी, अब इंटीग्रेटेड डिग्रीवाले प्राइमरी से प्लस टू तक में हो सकेंगे शिक्षक

रेलवे स्टेशन, बस पड़ाव और एयरपोर्ट में भी जांच की व्यवस्था चल रही है. जिला प्रशासन को इसे तेज करने को कहा गया है. टीकाकरण अभियान भी तेज करने का निर्देश दिया गया है.

Also Read: Ranchi News: त्योहारी सीजन में आसमान छू रही है महंगाई, प्याज 50 रुपये किलो तो पेट्रोल के दाम भी 100 के पार

Posted by: Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version