झारखंड : चेक बाउंस मामले की सुनवाई में पेश नहीं हुई अभिनेत्री अमीषा पटेल, इस कारण का दिया हवाला
अदालत ने अमीषा पटेल को सीआरपीसी की धारा 313 के तहत बयान दर्ज कराने का बुधवार को अंतिम मौका दिया है.
रांची : चेक बाउंस मामले में मंगलवार को न्यायिक दंडाधिकारी डीएन शुक्ला की अदालत में सुनवाई हुई. मामले में अदालत ने अभिनेत्री अमीषा पटेल को मंगलवार को सशरीर उपस्थित होने का आदेश दिया था. लेकिन निजी कारणों का हवाला देते हुए अमीषा पटेल उपस्थित नहीं हुई. यह जानकारी अभिनेत्री के अधिवक्ता जय प्रकाश ने अदालत को दी और उनके उपस्थित नहीं होने पर अगली तिथि निर्धारित करने का अदालत से अनुरोध किया. वहीं प्रार्थी अजय कुमार सिंह की अधिवक्ता विजयालक्ष्मी श्रीवास्तव ने बार-बार समय मांगे जाने का विरोध करते हुए अभिनेत्री की जमानत निरस्त करने का अनुरोध अदालत से किया. इस मामले में अभिनेत्री ने मध्यस्थता के माध्यम से रुपये वापस करने की बात स्वीकार की है.
क्या है मामला
फिल्म मेकर अजय कुमार सिंह ने अभिनेत्री अमीषा पटेल पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है. देशी मैजिक फिल्म बनाने के नाम पर अजय कुमार सिंह से अमीषा पटेल ने दो करोड़ रुपये लिये थे, लेकिन फिल्म नहीं बनी. अजय कुमार सिंह द्वारा पैसा मांगने पर अमीषा पटेल ने दो चेक दिये थे, लेकिन दोनों चेक बाउंस कर गये. इसे लेकर अजय कुमार सिंह ने अमीषा पटेल के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला वर्ष 2018 में दर्ज कराया था.
बयान दर्ज कराने का आज अंतिम मौका, समझौता के लिए हुई तैयार
अदालत ने अमीषा पटेल को सीआरपीसी की धारा 313 के तहत बयान दर्ज कराने का बुधवार को अंतिम मौका दिया है. बुधवार को फिर से इस मामले में सुनवाई होगी. अमीषा पटेल समझौता के लिए तैयार हुई है.