धोखाधड़ी मामले में अभिनेत्री अमीषा पटेल व शिकायतकर्ता के बीच हुआ समझाैता

सुप्रीम कोर्ट में 29 जुलाई से होनेवाली विशेष लोक अदालत में मामले का होगा निष्पादन

By Prabhat Khabar News Desk | June 23, 2024 12:02 AM

रांची (वरीय संवाददाता). करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी से जुड़े मामले में फिल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल व शिकायतकर्ता अजय कुमार सिंह के बीच शनिवार को समझाैता हो गया. उक्त समझाैता सुप्रीम कोर्ट में लंबित वाद संख्या-एसएलपी (क्रिमिनल)-7690/2022 के आलोक में किया गया है. सुप्रीम कोर्ट में 29 जुलाई से तीन अगस्त तक होनेवाली विशेष लोक अदालत में धोखाधड़ी के साथ चेक बाउंस के इस मामले का निष्पादन किया जायेगा. शनिवार को रांची सिविल कोर्ट स्थित जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) में मामले की सुनवाई हुई. इस दाैरान गूगल मीट के माध्यम से अभिनेत्री अमीषा पटेल, उनके वकील जय प्रकाश तथा शिकायतकर्ता अजय कुमार सिंह व उनके वकील विजय लक्ष्मी श्रीवास्तव जुड़े. न्यायायुक्त दिवाकर पांडेय, डालसा सचिव कमलेश बेहरा, पूर्व डालसा सचिव राकेश रंजन व अधिवक्ता मध्यस्थ संजय कुमार की उपस्थिति में दोनों पक्षों के बीच सुलह समझाैता हुआ. अमीषा पटेल की ओर से कहा गया कि वह आगे मुकदमा लड़ना नहीं चाहती हैं. वह सुलह के लिए तैयार है. अब तक चेक बाउंस की राशि निर्धारित तिथि से पहले ही भुगतान कर दिया गया है. शेष राशि का भी जल्द ही भुगतान हो जायेगा. उल्लेखनीय है कि 2.75 करोड़ रुपये के चेक बाउंस से जुड़े मामले में अमीषा पटेल व शिकायतकर्ता अजय कुमार सिंह के बीच नौ मार्च को संपन्न नेशनल लोक अदालत में झालसा के कार्यकारी अध्यक्ष जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की मौजदूगी में समझौता हुआ था. इसके तहत अमीषा पटेल द्वारा 2.75 करोड़ रुपये में से 1.51 करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया गया है. शेष राशि 1.24 करोड़ रुपये का भुगतान अमीषा पटेल को 62-62 लाख रुपये की दो किस्तों में करना है. अरगोड़ा निवासी फिल्म निर्माता अजय कुमार सिंह ने देसी मैजिक फिल्म बनाने के नाम पर अमीषा पटेल को 2.50 करोड़ रुपये दिया था, लेकिन फिल्म का निर्माण नहीं हुआ. इस पर शिकायतकर्ता ने अमीषा पटेल से पैसे वापस करने को कहा. इस पर अमीषा पटेल ने दो चेक दिया, जो बाउंस कर गया. वर्ष 2018 में अजय कुमार सिंह ने अमीषा पटेल व कुणाल ग्रूमर के खिलाफ धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए शिकायतवाद दर्ज कराया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version