Jharkhand News: अदाणी इंटरप्राइजेज ने रूंगटा की कंपनी के 1.03 करोड़ किये जब्त, दंड स्वरूप मांगे 15 लाख रुपये

अक्तूबर 2022 को अदाणी व रामगढ़ स्पंज आयरन के बीच हुए करार के अनुसार, महाबीर रुंगटा की कंपनी को 10,400 रुपये प्रति एमटी की दर से कोयले का भुगतान करना था

By Prabhat Khabar News Desk | February 16, 2023 10:00 AM
an image

अदाणी इंटरप्राइजेज ने महाबीर रूंगटा की कंपनी रामगढ़ स्पंज आयरन के 1.03 करोड़ रुपये जब्त किये हैं. साथ ही बतौर दंड और 15 लाख रुपये की मांग की है. अदाणी इंटरप्राइजेज ने यह कार्रवाई कोयला खरीद के सिलसिले में उभरे विवाद के बाद की है. रामगढ़ स्पंज आयरन फिलहाल इडी और सीबीआइ की कार्रवाई का सामना कर रहा है. अदाणी से रामगढ़ स्पंज ने 4000 एमटी ऑस्ट्रेलिया से आयातित कोयला खरीदने का समझौता किया था.

अक्तूबर 2022 को अदाणी व रामगढ़ स्पंज आयरन के बीच हुए करार के अनुसार, महाबीर रुंगटा की कंपनी को 10,400 रुपये प्रति एमटी की दर से कोयले का भुगतान करना था. वहीं 900 रुपये प्रति एमटी की दर से हैंडलिंग चार्ज का भी भुगतान करना था. रामगढ़ स्पंज की ओर से अदाणी को कोयला आपूर्ति के लिए 4.52 करोड़ का भुगतान करना था. करार के अनुसार रामगढ़ स्पंज आयरन ने 1.03 करोड़ का अग्रिम भुगतान अदाणी को किया.

रेल रैक से कोयला आपूर्ति हल्दिया पोर्ट से रामगढ़ के कुजू में होनी थी. लेकिन समय पर रामगढ़ स्पंज कोयला ढुलाई नहीं कर सका. फिर रेल रैक की व्यवस्था करने के बाद रामगढ़ स्पंज ने कोयला उठाव के लिए पत्राचार शुरू किया. अदाणी इंटरप्राइजेज ने सूचित किया कि कोयला उठाव में हुई देरी के कारण उसकी कंपनी को प्लॉट रेंट सहित अन्य मामलों में नुकसान हुआ है.

Exit mobile version