सामाजिक बुराई है नशा, इससे दूर रहें

डीएवी स्कूल खलारी में तीन दिवसीय नशामुक्त भारत अभियान का समापन समारोह आयोजित कर किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 6, 2024 6:41 PM
an image

प्रतिनिधि, खलारी , डीएवी स्कूल खलारी में तीन दिवसीय नशामुक्त भारत अभियान का समापन समारोह आयोजित कर किया गया. इसमें ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय डकरा शाखा की बीके प्रीति बहन की टीम, खलारी के उप पुलिस अधीक्षक आरएन चौधरी उपस्थित थे. समारोह में छात्र-छात्राओं को नशे से दूर रहने की शपथ दिलायी गयी. उप पुलिस अधीक्षक आरएन चौधरी ने बच्चों को बताया कि नशा एक सामाजिक बुराई है. उन्होंने कहा कि नशा बसे-बसाये परिवारों को उजाड़ देता है. इससे देश, परिवार और समाज बर्बाद हो जा रहा है. नशे के कारण अच्छे नागरिक बनने का मौका खत्म हो जाता है. उन्होंने बच्चों को उत्साहित करते हुए अपना मोबाइल नंबर दिया और कहा कि किसी भी परेशानी में फंसने पर उन्हें, विद्यालय, अपने अध्यापक, अपने माता-पिता या फिर प्रशासन को सूचना अवश्य दें. वहीं ब्रह्मकुमारी बीके प्रीति बहन ने विद्यार्थियों को बताया कि आधुनिक समय में बच्चों के लिए किताबी शिक्षा के साथ-साथ नैतिकता और आध्यात्मिकता की शिक्षा भी बहुत जरूरी है. जो डीएवी स्कूल खलारी में सफलतापूर्वक दी जा रही है. ब्रह्मकुमारी सुमन बहन ने कहा कि वर्तमान समय में युवा पीढ़ी नशे का शिकार हो रही है. नशा शरीर और मन दोनों को नष्ट कर देता है. इसलिए न केवल बच्चों को बल्कि बड़ों को भी नशीले पदार्थों से दूर रहना चाहिए. उन्होंने छात्र जीवन में बच्चों को ध्यान, योग, मेडिटेशन करने की भी सलाह दी. इससे पूर्व प्राचार्य डॉ कमलेश कुमार ने सभी को विद्यालय पहुंचने पर गुलदस्ता देकर स्वागत किया. समारोह में विद्यालय के सभी शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version