उत्तरी छोटानागपुर का प्रमंडलीय मुख्यालय जिला हजारीबाग के वाणिज्य कर प्रमंडल में एक महीने से अपर आयुक्त (प्रशासन) का पद खाली है. 31 दिसंबर 2022 को अपर आयुक्त संजय प्रसाद सेवानिवृत्त हुए हैं. इसके बाद अपर आयुक्त का पदस्थापन नहीं हुआ है. वहीं 31 जनवरी को अपर आयुक्त (अपील) मो. ग्यासुद्दीन भी सेवानिवृत्त हो गए हैं.
अंचल कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि आला अधिकारियों के नहीं रहने से प्रशासनिक समेत अन्य कार्यों में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि चालू वित्तीय वर्ष समाप्ति के दो महीने बचे हैं. लेकिन लक्ष्य अनुसार टैक्स की वसूली नहीं हुई है.
झारखंड को सर्वाधिक राजस्व (अप्रत्यक्ष कर) देने वाला वाणिज्य कर विभाग में बड़े पैमाने पर अधिकारी नहीं हैं. पांच प्रमंडल में रांची को छोड़कर जमशेदपुर, धनबाद, दुमका एवं हजारीबाग में राज्य कर अपर आयुक्त (प्रशासन) का पद खाली है. वहीं, इन सभी जिलों में 31 जनवरी को एक साथ तीन अधिकारियों के सेवानिवृत्ति होने के बाद चारों प्रमंडल में अपर आयुक्त (अपील) का पद खाली हो गया है.
जमशेदपुर में परिजात मंजूल, दुमका में दिलीप कुमार मंडल एवं धनबाद में मो. ग्यासुद्दीन (हजारीबाग प्रभार) सभी एक साथ 31 जनवरी को सेवानिवृत्त हुए हैं. राज्य में 28 अंचल कार्यालय है. इसमें संयुक्त आयुक्त के कई पद लंबे समय से खाली चल रहा है. बता दें कि वाणिज्य कर विभाग ने वर्ष 2021 में अप्रत्यक्ष कर की वसूली में राज्य स्तर पर कीर्तिमान स्थापित किया है. इसे चालू वित्तीय वर्ष 2022-23 में 22 हजार करोड़ का लक्ष्य मिला है. अभी भी इसकी समाप्ति में दो महीने बचे हैं. इसमें अब तक 19 हजार करोड़ की वसूली है. तीन हजार करोड़ टैक्स वसूली बाकी है. इसे लेकर वाणिज्य कर अंचल स्तर के कई अधिकारी चिंतित हैं.