Rims News : 80 बेड का अतिरिक्त विंग मार्च तक शुरू होने की उम्मीद

आधारभूत संरचना का काम शुरू, ट्रॉमा सेंटर में संचालित सेंट्रल इमरजेंसी का लोड कम होगा

By Prabhat Khabar News Desk | February 3, 2025 10:19 PM
an image

रांची. रिम्स में सेंट्रल इमरजेंसी के अतिरिक्त विंग की आधारभूत संरचना का काम शुरू हो गया है. यहां 70 से 80 बेड लगाकर इमरजेंसी का वार्ड तैयार किया जाना है. इसके लिए ऑक्सीजन पाइप लाइन के अलावा अन्य सुविधाएं स्थापित की जानी है. प्रबंधन ने इसे लेकर निर्माता एजेंसी के लिए मार्च तक का समय निर्धारित किया है. इसी बीच नर्स और मैनपावर की व्यवस्था की जायेगी, जिससे विंग के तैयार होते ही इसे शुरू किया जा सके. वहीं, पूर्व में संचालित लाइब्रेरी के सभी सामान को यहां से खाली करा दिया गया है.

सेंट्रल इमरजेंसी में भीड़ से बेड की उपलब्धता में परेशानी

यहां बता दें कि रिम्स के सेंट्रल इमरजेंसी में मरीजों की इतनी भीड़ रहती है कि बेड की उपलब्धता में परेशानी होती है. मरीजों को कई बार बेड उपलब्ध नहीं होने के कारण ट्रॉली पर इलाज कराना पड़ता है. अब 80 बेड होने से सेंट्रल इमरजेंसी के स्थिर मरीजों को कैंसर विंग में स्थापित अतिरिक्त विंग में शिफ्ट किया जायेगा. यह व्यवस्था स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी के भ्रमण के बाद बेड बढ़ाने के निर्देश पर की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version