केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के लिए पर्याप्त सुविधा सुनिश्चित कराने का निर्देश

उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शुक्रवार काे बैठक की. इसमें केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के लिए मूलभूत सुविधा को सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 26, 2024 10:17 PM

रांची (मुख्य संवाददाता). जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शुक्रवार काे बैठक की. इसमें केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के लिए मूलभूत सुविधा को सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया. इसके अलावा मतदान केंद्रों व क्लस्टर पर पेयजल, शौचालय और बिजली आदि की व्यवस्था करने का निर्देश भी दिया. इसके अलावा प्रखंड विकास पदाधिकारियों निर्देश दिया गया कि चुनाव के समय जो फोर्स रुके, उनके लिए सभी आवश्यक सेवा सुनिश्चित हो. इससे उन्हें किसी प्रकार की समस्या बूथों पर रहने के दौरान ना हो. अधिकारी यह पहले ही देख लें कि बूथों पर सभी आवश्यक सेवा उपलब्ध हो गयी है या नहीं. मतदान केंद्र की सफाई चुनाव से पहले विशेष रूप से होनी चाहिए. बैठक में नोडल पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त दिनेश कुमार यादव उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version