Loading election data...

ADG अनुराग गुप्ता और रघुवर दास के प्रेस सलाहकार को बड़ी राहत, हार्स ट्रेडिंग मामले में अब नहीं चलेगा केस

शिकायतकर्ता गृह विभाग के अपर सचिव अविनाश चंद्र ठाकुर ने अपना पक्ष रखा. उन्होंने मामले में पुलिस द्वारा किये गये अनुसंधान को सही बताया.

By Sameer Oraon | April 7, 2024 10:07 AM

रांची : राज्यसभा चुनाव-2016 से जुड़े हार्स ट्रेडिंग से संबंधित मामले में आरोपी तत्कालीन एडीजी अनुराग गुप्ता व पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के प्रेस सलाहकार रहे अजय कुमार को राहत मिल गयी है. अपर न्यायायुक्त प्रकाश झा की अदालत ने राज्यसभा चुनाव-2016 में हुए हार्स ट्रेडिंग से संबंधित जगन्नाथपुर थाना में दर्ज मामले में दायर क्लोजर रिपोर्ट पर सुनवाई की.

मामले के शिकायतकर्ता गृह विभाग के अपर सचिव अविनाश चंद्र ठाकुर ने अपना पक्ष रखा. उन्होंने मामले में झारखंड पुलिस द्वारा किये गये अनुसंधान को सही बताया. श्री ठाकुर ने जगन्नाथपुर पुलिस द्वारा दायर क्लोजर रिपोर्ट पर आपत्ति नहीं जतायी. इसके बाद अदालत ने मामले में पुलिस द्वारा सौंपी गयी क्लोजर रिपोर्ट को स्वीकार करते हुए केस बंद करने का आदेश दिया.

Also Read: नशे से संबंधित मामले की सुनवाई के लिए झारखंड में नहीं गठित हुई विशेष न्यायलय, सुप्रीम कोर्ट ने दिया था आदेश

रांची पुलिस पहले ही दोनों को क्लीन चिट दे चुकी थी. मामले के जांच अधिकारी ने साक्ष्य की कमी बताते हुए केस बंद करने का आग्रह अदालत से किया था, जिस पर अदालत ने मामले के शिकायतकर्ता काे पक्ष जानने के लिए नोटिस जारी किया था.

Next Article

Exit mobile version