वरीय संवाददाता, रांची. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रविवार को रांची में होने वाले रोड शो को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. झारखंड पुलिस की ओर से एडीजी अभियान संजय आनंदराव लाठकर व एसपीजी की ओर से अधिकारी सुरेश सुरक्षा की कमान संभाल रहे हैं. पुलिस मुख्यालय की ओर से पीएम की सुरक्षा व्यवस्था में एडीजी लाठकर के अलावा तीन आइजी, तीन डीआइजी, 11 एसपी के अलावा सिपाही से लेकर डीएसपी तक चार हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी है. फोर्स की तैनाती बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से हिनू चौक, बिरसा चौक, एसइसी गेट, अरगोड़ा चौक, कटहलमोड़, पंडरा चौक, पिस्का मोड़ से ओटीसी ग्राउंड तक अलग-अलग आइपीएस को सुरक्षा की जवाबदेही दी गयी है. वहीं ओटीसी ग्राउंड से न्यू मार्केट चौक तक रोड शो के दौरान भी आइपीएस अधिकारियों को तैनात किया गया है. वहीं रोड शो के बाद हरमू रोड, सहजानंद चौक, अरगोड़ा चौक से एचइसी गेट होते हुए हिनू चौक व एयरपोर्ट तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस और ट्रैफिक के जवानों की तैनाती की गयी है. पूरे कार्यक्रम के दौरान पीएम के काफिले की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जायेगी. पीएम के आने-जाने वाले रास्ते में की गयी बैरिकेडिंग : प्रधानमंत्री के आने-जाने वाले रास्ते में सुरक्षा के लिहाज से जगह-जगह बैरिकेडिंग की गयी है. वहीं बहुमंजिली इमारतों पर हथियारबंद सुरक्षा गार्डों को तैनात किया जा रहा है. सुरक्षा एजेंसियां ओटीसी ग्राउंड से लेकर रातू रोड चौराहा तक सभी जांच प्रक्रिया को पूरी करने में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है