रांची. भाजपा के प्रदेश महामंत्री व राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने कहा है कि लोकतंत्र लोकलाज से चलता है. झारखंड में झामुमो, कांग्रेस और राजद गठबंधन की सरकार अपने स्वार्थ के लिए कानून को ठेंगा दिखाकर हर काम कर रही है. इंडिया गठबंधन राज सत्ता एवं प्रशासनिक तंत्र का दुरुपयोग कर रही है. सरकार की मंशा और नीयत साफ नहीं है. इंडिया गठबंधन की सरकार ने चुनाव में हेराफेरी के लिए बड़े पैमाने पर पैसे जमा कर रखे हैं. अलग से हेलीपैड बनाकर इससे पैसा भेजा व लाया जा रहा है. श्री साहू रविवार को भाजपा मीडिया सेंटर में पत्रकारों से बात कर रहे थे.
खेलगांव का चुनाव कार्य के लिए कैसे हो रहा इस्तेमाल
श्री साहू ने आगे कहा कि खेलगांव राज्य सरकार की संपत्ति है. चुनाव कार्य के लिए इसका कैसे इस्तेमाल किया जा रहा है, यह स्पष्ट करना चाहिए. किस आधार पर यहां से हेलीकॉप्टर के टेक ऑफ और लैंड करने की अनुमति मिली, इसकी जानकारी देनी चाहिए. झामुमो को यह बताना चाहिए कि उसने कब एयरपोर्ट अथॉरिटी को हेलीकॉप्टर लैंड करने और टेक ऑफ करने के लिए जगह मांगी और अथॉरिटी ने जगह देने से इनकार कर दिया. श्री साहू ने कहा कि चुनाव में हर पार्टी समय प्रबंधन को लेकर हेलीकॉप्टर से प्रचार करती है. हेलीकॉप्टर एयरपोर्ट से टेक ऑफ करता है और लैंड भी होता है. लेकिन आज तक अलग हेलीपैड कभी नहीं बनाया गया.झामुमो ने कानून को दरकिनार कर खेलगांव में हेलीपैड बना लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है