14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Tribal Religion Code Latest Update : आदिवासी धर्म कॉलम के लिए आंदोलन तेज, इस तारीख को पीएम, गृह मंत्री को आदिवासी समुदाय सौपेंगे मांग पत्र

hindi latest news about sarna religion code : यह जानकारी बैठक में शामिल समिति के उपाध्यक्ष पूर्व मंत्री देव कुमार धान ने दी़ उन्होंने बताया कि इस मांग पत्र के माध्यम से मांग की जायेगी कि भारत के प्रथम जनगणना 1871 से लेकर 1951 तक के जनगणना प्रपत्र में आदिवासियों के लिए अलग धर्म का कॉलम था. उनके धर्म की गणना आदिवासी धर्म, जन जाति धर्म के रूप में की गयी थी, जिसे वर्ष 1961 के जनगणना प्रपत्र से एक साजिश के तहत हटा दिया गया.

tribal religion code latest update, adivasi religion code news update रांची : आदिवासी धर्म कॉलम को 2021 के जनगणना प्रपत्र में शामिल कराने की मांग को लेकर 25 फरवरी को देश के सभी राज्य के आदिवासी समुदायों के प्रतिनिधियों का हस्ताक्षर युक्त मांग पत्र प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, जनगणना महारजिस्ट्रार को सौंपा जायेगा. यह निर्णय छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में राष्ट्रीय आदिवासी इंडिजिनिस धर्म समन्वय समिति की बैठक में लिया गया है, जिसमें देश के विभिन्न राज्य के आदिवासी समुदायों के प्रतिनिधि शामिल हुए.

यह जानकारी बैठक में शामिल समिति के उपाध्यक्ष पूर्व मंत्री देव कुमार धान ने दी़ उन्होंने बताया कि इस मांग पत्र के माध्यम से मांग की जायेगी कि भारत के प्रथम जनगणना 1871 से लेकर 1951 तक के जनगणना प्रपत्र में आदिवासियों के लिए अलग धर्म का कॉलम था. उनके धर्म की गणना आदिवासी धर्म, जन जाति धर्म के रूप में की गयी थी, जिसे वर्ष 1961 के जनगणना प्रपत्र से एक साजिश के तहत हटा दिया गया.

उस हटाये गये आदिवासी धर्म कॉलम को जनगणना प्रपत्र में पुनर्स्थापित किया जाये और देश के 15 करोड़ आदिवासियों को उनकी अलग धार्मिक पहचान दी जाये़ बैठक की अध्यक्षता संतोष नेताम ने की. इसमें राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य प्रेमशाही मुंडा, झारखंड प्रतिनिधि रामचंद्र मुर्मू, विनोद भगत आदि ने हिस्सा लिया.

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें