वोट बहिष्कार की धमकी के बाद हरकत में आया अंचल प्रशासन

प्रखंड के रोल, एकंबा व मुरुम के ग्रामीणों की ओर से ऑनलाइन पंजी टू दर्ज नहीं करने पर वोट बहिष्कार की धमकी के बाद अंचल प्रशासन हरकत में आया. बुधवार को कांके सीओ गांव पहुंचे और ग्रामीणों से मिले.

By Prabhat Khabar News Desk | May 22, 2024 2:51 PM

कांके. प्रखंड के रोल, एकंबा व मुरुम के ग्रामीणों की ओर से ऑनलाइन पंजी टू दर्ज नहीं करने पर वोट बहिष्कार की धमकी के बाद अंचल प्रशासन हरकत में आया. बुधवार को कांके सीओ गांव पहुंचे और ग्रामीणों से मिले. इसके बाद आइटीडीए के परियोजना निदेशक भगत संजय कुमार भगत, एलआरडीसी मुकेश कुमार, सीओ जयकुमार राम ने तीनों मौजा के रैयतों को बुलाया और मूल पंजी की जांच के बाद दर्जनों रैयतों की ऑनलाइन पंजी टू दर्ज किया. अन्य रैयतों को चुनाव के बाद ऑनलाइन करने का आश्वासन दिया गया. परियोजना निदेशक के अनुसार रैयतों का मूल खतियान रिकॉर्ड रूम में उपलब्ध नहीं होने के कारण ऑनलाइन नहीं हो पाया था. ज्ञात हो कि मंगलवार को इस मांग को लेकर कई गांवों के ग्रामीण गोलबंद हो गये थे और वोट बहिष्कार का फैसला लिया था. बाद में ग्रामीणों ने अपने निर्णय को वापस ले लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version