8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Corona Vaccination Update News : रांची में 18 प्लस वैक्सीनेशन की तैयारी में जुटा प्रशासन, बनाये गये 10 सेंटर, जानें कहां बने हैं सेंटर

Corona Vaccination Update News (रांची) : झारखंड में 18 प्लस टीकाकरण अभियान 14 मई से शुरू हो रही है. इसको लेकर राज्य सरकार अंतिम तैयारी में जुटी है. इसी के तहत रांची डीसी छवि रंजन ने जिले में वैक्सीनेशन की क्या तैयारी है, इसकी समीक्षा की. उन्होंने शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में एटीन प्लस टीकाकरण के लिए विभिन्न केंद्रों में कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. वहीं, वैक्सीनेशन के लिए 10 सेंटर बनाये गये हैं.

Corona Vaccination Update News (रांची) : झारखंड में 18 प्लस टीकाकरण अभियान 14 मई से शुरू हो रही है. इसको लेकर राज्य सरकार अंतिम तैयारी में जुटी है. इसी के तहत रांची डीसी छवि रंजन ने जिले में वैक्सीनेशन की क्या तैयारी है, इसकी समीक्षा की. उन्होंने शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में एटीन प्लस टीकाकरण के लिए विभिन्न केंद्रों में कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. वहीं, वैक्सीनेशन के लिए 10 सेंटर बनाये गये हैं.

समीक्षा बैठक के दौरान डीसी छवि रंजन ने विभिन्न टीकाकरण केंद्रों में ससमय टीकाकरण की शुरुआत और टीके की उपलब्धता को लेकर भी संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. बैठक में 45 वर्ष से ऊपर के लोगों के टीकाकरण कार्य की भी समीक्षा करते हुए उन्होंने कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.

18 प्लस वैक्सीनेशन में नहीं आनी चाहिए शिकायत

18 से 44 वर्ष के लोगों के टीकाकरण की तैयारियों से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए डीसी ने केंद्रों में वैक्सीन की उपलब्धता, मैन पावर आदि को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि 18 प्लस वैक्सीनेशन में किसी तरह की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए. सभी गंभीरता पूर्वक अपने कार्य का निष्पादन करें. अपर समाहर्ता भू-हदबंदी को टीकाकरण के लिए कार्मिक कोषांग का गठन करने का निर्देश भी दिया.

Also Read: Jharkhand Lockdown : झारखंड में 27 मई तक बढ़ा मिनी लॉकडाउन, 16 मई से नहीं चलेंगी बसें, शादी समारोह में 11 लोगों को ही मिलेगी इंट्री
शहरी क्षेत्र में बनाये गये टीकाकरण केंद्र

14 मई से शुरू होने वाले 18 प्लस वैक्सीनेशन के लिए रांची जिला में 10 टीकाकरण केंद्र बनाये गये हैं. शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 5-5 टीकाकरण केंद्र बनाये गये हैं, जहां 18-44 वर्ष के लोगों को कोविड का टीका दिया जायेगा.

1. एटीआई हॉस्टल
2. सेवंथ डे एड्वेंटिस्ट स्कूल, बरियातू रोड
3. वीमेंस कॉलेज (साइंस ब्लॉक), सर्कुलर रोड
4. रामलखन सिंह यादव कॉलेज, कोकर और
5. संत जेवियर स्कूल, डोरंडा

ग्रामीण क्षेत्रों में बनाये गये टीकाकरण केंद्र

1. चुरी पंचायत, खलारी
2. ओल्ड हॉस्पिटल, सिल्ली
3. बुनियादी स्कूल, तमाड़
4. हाई स्कूल, नामकुम
5. पंचायत भवन, मांडर

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन जरूरी

18 प्लस वैक्सीनेशन के लिए बनाये गये केंद्रों में टीकाकरण के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन जरूरी है. जो व्यक्ति टीका लेना चाहते हैं उन्हें कोविन पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा. यहां आप कोविन ऐप डाउनलोड कर सकते हैं. इसके बाद http://selfregistration.cowin.gov.in/ लिंक पर जाकर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं. रांची में 18 प्लस वैक्सीनेशन की तैयारी में जुटा प्रशासन तथा News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें।

Also Read: झारखंड में लगातार तीसरे दिन कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़ी, रांची में 4 गुणा कोरोना संक्रमित हुए ठीक

इस समीक्षा बैठक में डीडीसी रांची विशाल सागर, अनुमंडल पदाधिकारी रांची सदर उत्कर्ष गुप्ता, अपर समाहर्ता भू-हदबंदी रामवृक्ष, डीआरसीएचओ शशि भूषण खलखो, डॉ दीपांकर एवं पीएमएवाई को-ऑर्डिनेटर आशीष उपस्थित थे.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel